महिला सम्मान बचत पत्र योजना 2023 : देश की महिलाओ को सेविंग यानी बचत के लिए प्रोत्साहित करने एवं ज्यादा ब्याज देने के उद्देश्य से केंद्र सरकार ने महिला सम्मान बचत पत्र योजना की शुरुआत की हैं।
सभी भारतीय महिलाये 1 अप्रैल 2023 से इस योजना के तहत अकाउंट/खाते खुलवा सकती हैं। आपको यह जानकार ख़ुशी होगी की इस योजना में FD यानी फिक्स्ड डिपाजिट से ज्यादा ब्याज मिलता हैं। आज के इस लेख में हम इस ख़ास योजना से जुड़े सभी महत्वूर्ण बिन्दुओ पर चर्चा करेंगे। जैसे की यह योजना क्या हैं ? इस योजना के तहत कौन कौन खाते खुलवा सकते हैं ? इस योजना में ब्याज कितना मिलता हैं ?
महिला सम्मान बचत पत्र योजना 2023 क्या हैं ? What is Mahila Samman Saving Certificate Scheme 2023 in Hindi
केंद्र सरकार द्वारा महिलाओ के लिए एक नई बचत योजना की शुरुआत की गई हैं। इस योजना का नाम ‘महिला सम्मान बचत पत्र योजना’ हैं। योजना के तहत कोई भी भारतीय महिला या लकड़ी अपना खाता खुलवा सकती हैं।
इस खाते में न्यूनतम 1,000 रूपये (अनुमानित- न्यूनतम जमा राशि के लिए अभी कोई स्पष्ट जानकारी नहीं दी गई हैं। ) तथा अधिकतम 2,000,00 रूपये जमा करवाने का प्रावधान हैं। इस बचत योजना में FD यानि फिक्स्ड डिपाजिट से ज्यादा ब्याज मिलता हैं।
इस खाते/ अकाउंट में आपके पैसे को सिर्फ दो साल तक ही जमा किया जाता हैं। 2 साल बाद आपका खता mature हो जाता हैं तथा आपको ब्याज समेत आपका पैसा वापिस मिल जाता हैं।
योजना के तहत कौन कौन अकाउंट खुलवा सकता हैं ?
इस योजना के तहत भारत की नागरिकता रखने वाली सभी महिलाएं या लड़किया अपने नाम से खाता खुलवा सकती हैं। इस योजना में निवेश करने के लिए कोई आयु सीमा निर्धारित नहीं की गई हैं। छोटी बच्चियों से लेकर बुजुर्ग महिलाएं इस योजना का लाभ उठा सकती हैं।
योजना के तहत अकाउंट कहाँ पर खुलवाएं
बजट में इसके बारे में अभी जानकारी नहीं दी गई हैं। लेकिन ऐसा माना जा रहा कि अन्य बचत योजनाओ की तरह ही के तहत अकाउंट/ खाता सरकारी बैंको या पोस्ट ऑफिस में खुलवाया जा सकेगा।
महिला सम्मान बचत के तहत खाता लिए आवश्यक दस्तावेज कौनसे हैं ?
इस योजना के तहत खाता खुलवाने के लिए निम्नलिखित दस्तावेजों की आवश्यकता हैं –
- खाता खोलने का फार्म ( Account Opening Form)
- आधार कार्ड ( Aadhar Card)
- पैन कार्ड ( PAN Card)
- दो रंगीन पासपोर्ट साइज के फोटो
Interest Rate महिला सम्मान सेविंग सर्टिफिकेट अकाउंट से मिलने वाली ब्याज दर
महिला सम्मान बचत पत्र या महिला सम्मान सेविंग सर्टिफिकेट में किए गए निवश पर सालाना 7.5 प्रतिशत की दर से ब्याज मिलेगा. इस योजना के तहत किए गए निवेश पर अर्जित ब्याज को हर तीन महीने में आपके खाते में क्रेडिट कर दिया जाएगा.
महिला सम्मान बचत पत्र योजना में मेच्योरिटी पर भुगतान
अकाउंट का मचुरिटी पीरियड दो साल का हैं यानी डिपॉजिट की तारीख से दो साल बाद अकाउंट मेच्योर हो जाएगा और अकाउंट होल्डर फॉर्म-2 जमा करके खाते में जमा रकम को निकाल पाएंगी।
खाते से विड्रॉल
खाता खुलने के एक साल बाद और मेच्योरिटी से पहले खाता धारक फॉर्म-3 भरकर अधिकतम 40 फीसदी राशि को निकाल पाएंगी।
Free test series: click here