11 October Current Affairs Questions and Answers in Hindi: Read here Today Current Affairs in Hindi and daily current affairs questions in Hindi important for UPSC IAS, SSC CGL, SSC CHSL, State PCS, RRB NTPC, RRB Group D and other competitive exams. Current Affairs for RRB CEN RRC.

हम रोजाना इस वेबसाइट पर आपके लिए करंट अफेयर्स से संबंधित महत्वपूर्ण प्रश्न लाते रहते है। आप डेली हमारी वेबसाइट पर विजिट करके अपनी तैयारी को और बेहतर बना सकते हैं।
11 अक्टूबर की करेंट अफेयर्स इन हिंदी / 11 October 2022 Current Affairs in Hindi
Q.1 भारत में ही विकसित किया गया कैमरा ड्रोन ‘Droni’ किसके द्वारा लॉन्च किया गया हैं ?
Ans: पूर्व भारतीय क्रिकेटर महेंद्र सिंह धोनी
Q.2 गल्फ ऑयल लुब्रिकेंट्स के ब्रांड अम्बेस्डर के रूप में किसे नियुक्त किया गया हैं ?
Ans: स्मृति मंधाना
Q.3 इसरो के चंद्रयान-2 स्पेक्ट्रोमीटर ने हाल ही में चन्द्रमा पर किस तत्व की प्रचुरता का पता लगाया हैं ?
Ans: सोडियम
Q.4 अर्थशास्त्र के क्षेत्र में नोबेल पुरस्कार के लिए किसे नामित किया गया हैं ?
Ans: बेन बर्नानके, डगलस डायमंड और फिलिप डायबविगो को (संयुक्त रूप से)
Q.5 किस शहर को भारत का सबसे स्वच्छ शहर घोषित किया गया हैं ?
Ans: इंदौर ( लगातार छठी बार)
Daily Current Affairs Questions in Hindi
Q.6 किस राज्य को ‘स्वच्छ सर्वेक्षण पुरस्कार 2022’ में प्रथम स्थान प्राप्त हुआ हैं ?
Ans: मध्य प्रदेश ( दूसरे नंबर पर छत्तीसगढ़ तथा तीसरे स्थान पर महाराष्ट्र रहे हैं। )
Q.7 हाल ही में मुलायम सिंह यादव का 82 वर्ष की आयु में निधन हुआ हैं। वे किस राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री थे ?
Ans: उत्तर प्रदेश
Q.8 विश्व बैंक की हाल ही में जारी रिपोर्ट के अनुसार कितने भारतीय 2020 में महामारी के कारण अत्यधिक गरीब हो गए हैं ?
Ans: लगभग 56 मिलियन
Q.9 प्रत्येक वर्ष विश्व डाक दिवस किस दिन मनाया जाता हैं ?
Ans: 10 अक्टूबर
Q.10 छत्तीसगढ़ में हाल ही में छत्तीसगढ़िया ओलिंपिक का उद्घाटन किसके द्वारा किया गया हैं ?
Ans: मुख्यमंत्री भूपेश बघेल
Some Other Categories for You
UPSC IAS Practice Papers | Click here |
Indian Polity Quiz | Click here |
Indian Geography Quiz | Click here |
Indian History Quiz | Click here |
अगर आप UPSC IAS व अन्य किसी भी प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं तो आपके लिए रोजाना करंट अफेयर्स पढ़ना बहुत ही जरुरी हैं। प्रत्येक प्रतियोगी परीक्षा में देश दुनिया से जुड़े प्रश्न हर बार पूछे जाते हैं। सभी परीक्षाओ के लिए यह विषय अति महत्वपूर्ण हैं।
हम इस वेबसाइट पर रोजाना देश विदेश से सम्बंधित सभी महत्वपूर्ण प्रश्नो से सम्बन्धी करंट अफेयर्स प्रश्नावली डालते हैं। आप रोजाना हमारी वेबसाइट पर विजिट 10 करंट अफेयर्स के पर्श याद कर अपनी तैयारी को और भी बेहतर बना सकते हैं। धन्यवाद !
Topics Covered in this Article :
Today Current Affairs in Hindi with options for UPSC, SSC CGL, SSC CHSL, SSC MTS, Railway Recruitment Board Exam, Bank Exam, State PCS Exams like HPSC,BPSC, UPPSC, MPPSC, RPSC and other competitive exams.
सभी विजिटर्स से लिए अंतिम शब्द :
अगर आपको यह पोस्ट पसंद आई हैं तो इसे अपने सभी दोस्तों के साथ शेयर जरूर करे। यदि पोस्ट में किसी प्रकार की त्रुटि आपको दिखाई दे तो हमे कमेंट बॉक्स में जरूर लिखे.तो हमे कमेंट बॉक्स में जरूर लिखे.
Leave a Reply