
हाल ही में PUBG खेलने से रोकने पर की गई एक और हत्या का मामला सामने आया है मामला लखनऊ का है। यहां एक 16 साल के बेटे ने अपनी ही मां की गोली मारकर हत्या कर दी हैं। बेटे ने अपनी 10 साल की बहन की आंखों के सामने ही अपनी माँ पर गोली चलाई। इतना ही नही किसी को घटना का पता न चले इसीलिए बेटे ने माँ के शव को घर मे ही बंद रखा। साथ मे अपनी बहन को भी डरा धमकाकर के घर से बाहर नही जाने दिया।
शव सड़ने लगा तो पिता को वीडियो कॉल के जरिये बताई घटना
जब शव सड़ने लगा तो बेटे ने वीडियो कॉल के जरिये अपने पिता को बताया कि उसने अपनी माँ की हत्या कर दी हैं। पिता ने तुरंत अपने एक रिश्तेदार तथा पुलिस को घटना की जानकारी दी।पुलिस ने मंगलवार रात को सूचना के आधार पर शव को घर से बाहर निकाला।
यह घटना लखनऊ के पीजीआई इलाके में यमुनापुरम कलोनी की हैं। मृतक के पति नवीन कुमार सेना में जूनियर कमीशंड अफसर हैं तथा उनकी पोस्टिंग पश्चिम बंगाल में हैं। नवीन मूल रूप से वाराणसी से हैं।यहाँ उनकी पत्नी (साधना उम्र 40 वर्ष) अपने 16 साल बेटे के व 10 साल की बेटी के साथ रहती थी।
माँ गेम खेलने से रोकती थी इसीलिए की हत्या: पुलिस
ADCP काशिम आब्दी के अनुसार, बेटा मोबाइल पर PUBG खेलने का आदी था, लेकिन उसकी माँ ,साधना उसे गेम खेलने से रोकती थीं। शनिवार की रात भी उन्होंने अपने बेटे को गेम खेलने से मना किया। बेटा इस बात से नाराज हो गया। रात करीब 2 बजे जब साधना गहरी नींद में थीं, उसने अलमारी से पिता की पिस्टल निकाली और मां की हत्या कर दी। इसके बाद बहन को डरा-धमकाकर उसी कमरे में बंद कर दिया।
Leave a Reply