26 July Current Affairs Questions: Read here daily current affairs questions in Hindi important for UPSC IAS, SSC CGL, SSC CHSL, State PCS and other competitive exams.

हम रोजाना इस वेबसाइट पर आपके लिए करंट अफेयर्स से संबंधित महत्वपूर्ण प्रश्न लाते रहते है। आप डेली हमारी वेबसाइट पर विजिट करके अपनी तैयारी को और बेहतर बना सकते हैं।
26 July Current Affairs Important Questions for UPSC, SSC in Hindi
Q.1 केंद्र सरकार ने हाल ही में ‘ध्वज संहिता’ में बदलाव किया हैं जिसके अनुसार अब तिरंगा दिन-रात फहराया जा सकेगा। यह बदलाव कब किया गया हैं ?
Ans: 25 जुलाई 2022
Q.2 किस देश ने हाल ही में अपने स्पेस स्टेशन के लिए दूसरा मॉड्यूल लॉन्च किया हैं ?
Ans: चीन
Q.3 नीरज चोपड़ा ने विश्व एथलेटिक्स चैंपियनशिप में ‘भाला फेंक स्पर्धा’ में कौनसा पदक जीता हैं ?
Ans: रजत पदक
Q.4 किसे हाल ही में वोडाफोन आईडिया के नए सीईओ के रूप में चुना गया हैं ?
Ans: अक्षय मुंद्रा
Q.5 प्रत्येक वर्ष विश्व ड्राउनिंग प्रिवेन्शन दिवस किस दिन मनाया जाता हैं ?
Ans: 25 जुलाई
Daily Current Affairs important Questions in Hindi
Q.6 हाल ही में किस अभिनेता को प्रतिष्ठित UAE Golden Visa दिया गया हैं ?
Ans: कमल हासन
Q.7 RBI के ताजा आंकड़ों के अनुसार भारत मुद्रा भंडार 7.5 अरब डॉलर घटकर कितना रह गया हैं ?
Ans: 572.7 अरब डॉलर
Q.8 WHO द्वारा हाल ही में किस प्रकोप को ‘Public health emergency of international concern’ घोषित किया गया हैं ?
Ans: मंकीपॉक्स
Q.9 68वे राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कारों में ‘सर्वश्रेष्ठ फीचर फिल्म’ का अवार्ड किस फिल्म को मिला हैं ?
Ans: सोरारई पोट्रु (तमिल)
Q.10 किस भारतीय राज्य पुलिस ने हाल ही में e-FIR प्रणाली की शुरुआत की हैं ?
Ans: गुजरात
Try These Categories also
Current Affairs Quiz | Click here |
Daily Current Affairs in Hindi and English | Click here |
General Knowledge Quiz | Click here |
Leave a Reply