Skip to content
Home » 275 General Science One Liner Questions in Hindi I Science Important Question Answers in Hindi

275 General Science One Liner Questions in Hindi I Science Important Question Answers in Hindi

Science One Liner Questions in Hindi

275 General Science One Liner Questions in Hindi

Science One Liner Questions: दोस्तों इस लेख में हम आपके साथ सामान्य विज्ञानं के 275 मोस्ट इम्पोर्टेन्ट कुएस्शन साँझा कर रहे हैं। सभी प्रश्न प्रतियोगी परीक्षा के लिए उपयोगी हैं। ये प्रश्न पूर्व में हुई रेलवे, एसएससी , यूपीएससी, स्टेट लेवल एग्जाम आदि में पूछे जा चुके हैं। SSC, Railway, State Government Exams, PSU, ISRO, UPSC आदि प्रतियोगी परीक्षाओ में आपकी साइंटिफिक अप्रोच को चेक करने के लिए सामान्य विज्ञानं के प्रश्न पूछे जाते हैं।

इसीलिए आपको रूटीन में सामान्य विज्ञानं के प्रश्नो की रिवीजन करते रहना चाहिए। इसके साथ ही विज्ञानं के जगत में रोजाना नई नई खोज भी होती रहती हैं। आपको सामान्य विज्ञानं से सम्बंधित करंट अफेयर्स को भी पढ़ते रहना चाहिए।

General Science Question Answers in Hindi

Q: – सिरके में कौनसा अम्‍ल होता हैं?
Ans: – एसीटिक अम्‍ल

Q: – हमेटाइट खनिजसे कौनसी धातु प्राप्‍त होती है?
Ans: – लोहा

Q: – विटामिन C का रासायनिक नाम क्‍या हैं?
Ans: – एस्‍कार्बिक अम्‍ल

Q: – कौनसा कार्बनिक यौगिक सर्वप्रथम संश्‍लेषित (Synthesised)किया गया?
Ans: – यूरिया

Q: – सोडियम की खोज करने वाले वैज्ञानिक कौन थे
Ans:  ह्युफ्रीडेवी

Q: – जिन तत्‍वों की परमाणु संख्‍या समान परन्‍तु द्रव्‍यमान भिन्‍न-भिन्‍न होते हैं, वे कहलाते हैं
Ans:– समस्‍यानिक(Isoltopes) (Science One Liner Questions)

Q: – ‘केवराटोमलेशिया या जीरोफ्थेल्मियारोग किस विटामिन की कमी का लक्षण हैं
Ans: –विटामिन ‘A’ की

Q: – टमाटर के फलों का लाल रंग किसके कारण होता हैं?
Ans: – लाइकोपीन

Q: – क्‍लोरीन ब्रोमीन और आयोडीन किस परिवार के तत्‍व है?
Ans: – हैलोजन परिवार के

Q: – बिजली चमकने के कारण हवा में मौजूद ऑक्‍सीजन और नाइट्रोजन का कुछ भाग किसमें परिवर्तित हो जाता है?
Ans: – नाइट्रोजन ऑक्‍साइड में

Q: – संकट अवस्‍था में हमें प्रतिकूल परिस्थिति से निपटने के लिए कौनसी ग्रं‍थि का स्‍त्रावण तैयार करता है?
Ans: – एडरीनल

Q: – मादा एनोफेलीज मच्‍छर के मुखांग में चुभने वाले अंग होते हैं?
Ans: – मैक्सिला और मैण्डिबल

Q: – परमाणु भटि्ठयों में भारी जल (Heavy Water) का प्रयोग किस रूप में किया जाता है?
Ans: –मंदक के रूप में

Q: – गोताखोर समुद्र के अन्‍दर साँस लेने के लिए किन गैसों के मिश्रण का उपयोग करते हैं
Ans:–Heऔर ऑक्‍सीजन का

Q: – जूल/सेकण्‍ड किसका मात्रक हैं?
Ans: – शक्ति (Power) का

Science Question Answers in Hindi

Q: – फेरेल का नियम हवा के किस भौतिक कार्य से सम्‍बन्धित है?
Ans: – दिशा

Q: – ‘फोबोस एवं डोयोस किस ग्रह के उपग्रह हैं?
Ans: – मंगल

Q: – इंजेक्‍शन देते समय प्रयुक्‍त जल किस विधि द्वारा तैयार होता है?
Ans: – आसवन

Q: – गंधक के साथ रबर को गर्म करने की क्रिया को क्‍या कहते हैं?
Ans: –वल्‍कनीकरण(Vulcanisation)

Q: – बैक्‍टीरियोफेज क्‍या है?
Ans: – बैक्‍टीरिया का परजीवी वाइरस

Q: – रेडियो ऐक्टिवता में बीटा किरणें होती हैं?
Ans: – ऋणावंशित

Q: – काँच पर लिखने के लिए किस अम्‍ल का प्रयोग किया जाता है?
Ans: – हाइड्रोजन फ्लोराइड अम्‍ल (Science One Liner Questions)

Q: – शुद्ध सोना कितने कैरट का होता हैं?
Ans: – 24 कैरट

Q: – “किसी चालक के सिरों के बीच विभवान्‍तर उसमें बहने वाली धारा के समानुपाती होता है यह नियम हैं 

Ans: – ओम का नियम

Q: – स्‍टार्च को माल्‍टोज में परिवर्तित करने वाला एन्‍जाइम है
Ans: – एमिलेस (Amylase)

Q: – परमाणु घड़ी किस प्रभाव के अन्‍तर्गत कार्य करती है
Ans: – पीजोइलेक्ट्रिक प्रभाव

Q: – ”प्रत्‍येक पदार्थ में उसके द्रव्‍यमानके कारण ऊर्जा भी होती है” यह सिद्धान्‍त किस वैज्ञानिक ने प्रतिपादित किया
Ans: – आइन्‍स्‍टीन

Q: – आग लगाने वाला नापाम बम (Napalm bomb) में आग उत्‍पन्‍न करने वाला मुख्‍य पदार्थ कौन सा है
Ans: – नेफ्थेनेट पामीटेट

Q: – हवाई जहाज को बनाने में कौनसे फायबर का प्रयोग किया जाता है
Ans: – कार्बन फायबर  

Q: – जल के प्रवाह में कौनसा नियम लागू होता है
Ans: – बरनौली का नियम

Q: – वायु में ध्‍वनि का वेग किस अवस्‍था में बढ़ जाता है
Ans: – आर्द्रता बढ़ जाने पर

Q: – आँसू में कौन सा एन्‍जाइम होता है जिससे जीवाणु मर जाते हैं
Ans: – लाइसोजाइम

Q: – परमाणु रियेक्‍टर तथा परमाणु बम में मूल अन्‍तर क्‍या है
Ans: – परमाणु रियेक्‍टर में श्रृंखला अभिक्रिया (Chain reaction) नियंत्रित होती है, जबकि परमाणु बम में अनियंत्रित

Q: – किसी वस्‍तु का वेग दोगुना करने से उसकी गतिज ऊर्जा कितनी हो जाती है
Ans: – चार गुनी

Q: – किस की कमी के कारण बर्फ पर चलना कठिन होता है
Ans: – घर्षणकी

Q: – झील में फेंके हुए पत्‍थर के डूबने पर उत्‍क्षेप (Upthrust) बल का क्‍या होता है
Ans: –नियत रहता है।

Q: – बिजली के बल्‍ब में फिलामेंट से काँच तक ऊष्‍मा किस विधि से संचारित होती है
Ans: – विकिरण से (Science One Liner Questions)

Q: – अगर वायुमण्‍डल न होता, तो दिन की लम्‍बाई पर क्‍या प्रभाव पड़ता है
Ans: – कम हो जाती।

Q: – किसके कारण खुले में रखा दूध कुछ देर बाद खट्टा हो जाता है
Ans: – लेक्टिक अम्‍ल बन जाने के कारण

Q: – अभ्रक (Mica) ऊष्‍मा और विद्युत के लिए क्रमश: होता है
Ans: – सुचालक, कुचालक (अचालक)

Q: – जब दो हल्‍के नाभिक मिलकर भारी नाभिक की रचना करते हैं, तो उनमें कौनसी प्रक्रिया होती है?
Ans: – नाभिकीय संलयन

Q: – पृथ्‍वी से पलायन वेग (escape velocity) का मान कितना है
Ans:–11.2 किमी/सेकेण्‍ड

Q: – अत्‍यन्‍त निम्‍न ताप पर भौतिकी के अध्‍ययन को क्‍या कहते हैं
Ans: – क्रोयोजेनिक्‍स(Cryogenics)

Q: – किसी तारे का रंग किससे निर्धारित होता है
Ans: – तारे के ताप से

General Science MCQ Question Answers in Hindi

Q: – रासायनिक दृष्टि से ‘भारी जल’ (Heavy Water) क्‍या है
Ans: – ड्यूटेरियम ऑक्‍साइड

Q: – हीलियम को छोड़कर सभी अक्रिय गैसों की बाह्य कक्षा में कितने इलेक्‍ट्रान होते हैं
Ans: – 8

Q: – हीरा और ग्रेफाइट किसके अपररूप हैं
Ans: – कार्बन के

Q: – किस गैस में सड़े अण्‍डों की गंध आती है
Ans: – हाइड्रोजन सल्‍फाइड गैस में

Q: – ‘न्‍यूरान’ किसकी इकाई का नाम है
Ans: – तंत्रिका तंत्र की इकाई का

Q: – लौंग के तेल का प्रमुख घटक, जो दाँत का दर्द दूर करने में प्रयुक्‍त होता है
Ans: – यूरेनाल  

Q: – ‘आईकोनोग्राफी'(Iconography) के अन्‍तर्गत किस चीज का अध्‍ययन किया जाता है
Ans: – इस शाखा के अन्‍तर्गत मूर्तियों एवं प्रतिमाओं का अध्‍ययन किया जाता है।

Q: – जल में प्रकाश (Light) का वेग कितना होता है
Ans: – 225000 मि‍मी/से.

Q: – एक ‘पारसेक'(Parsec) कितने मीटर के बराबर होता है
Ans: – एक पारसेक (Parsec) = 3.09 x 1016मीटर (Parsec दूरी का मात्रक है, जो कि Parailactic second का संक्षिप्‍त रूप है।)

Q: – कोशिका का ऊर्जागृह (Power House of cell) कहे जाने वाले माइटोकॉण्ड्रिया नाम सर्वप्रथम किसने दिया?
Ans: – सी. बेन्‍डा (C. Benda) ने Science Questions

Q: – ‘वेसेक्‍टोमी’ (Vasectomy) तथा ट्यूबेक्‍टोमी (Tubectomy) क्‍या है
Ans: – संतानोत्‍पत्ति की क्षमता को रोकने के लिए पुरूषों की नसबंदी को ‘वेसेक्‍टोमी‘ तथा महिला नसबंदी को ‘ट्यूबेक्‍टोमी‘कहते हैं।

Q: – साबुनी घोल के बुलबुले रंगीन प्रतीत होते हैं, क्‍यों
Ans: – प्रकाश के व्‍यक्तिकरण(Interference of light) के कारण

Q: – विटामिन A का संग्रह किस अंग में होता है
Ans: – यकृत में

Q: – यदि हवा में O2की सामान्‍य मात्रा के साथ-साथ CO भी हो, तो मनुष्‍य का दम घुटने लगता है,क्‍योंकि?
Ans: – हीमोग्‍लोबिन O2के बजाय CO से अधिक तत्‍परता से संयोग करता है।

Q: – जीवाणु (Bacteria) को किन कारणों से एक पादप माना गया है?
Ans: – कोशिकाभित्ति (Cellwall) की उपस्थिति के कारण

Q: – मधुमक्‍खी की भाषा का अनुवादकरने वाला वह कौन वैज्ञानिक था जिसे नोबेल पुरस्‍कार से सम्‍मानित किया गया था?
Ans: – कार्लवान फ्रिश्‍च (Karl E. Von Frisch)

Q: – किस विटामिन की कमी से सूखा रोग होता है?
Ans: – विटामिन डी की कमी से

Q: – खसरा रोग किससे फैलता है?
Ans: – वायरस से

Q: – इन्‍सुलियन की खोज किसने की थी?
Ans: – बैटिंक बैस्‍ट ने

Q: – हाइड्रोपोनिक्‍स (Hydroponics) किससे सम्‍बन्धित है?
Ans: – बिना मिट्टी-पानी की खेती से

Q: – कॉड-लिवर ऑयल किस विटामिन का प्रचुर स्रोत होता है?
Ans: – विटामिन A तथा D का

Q: – किस ताप पर एन्‍जाइम सर्वाधिक सक्रिय होते है
Ans:–400C पर

Q: – जब दो वस्‍तुएं किसी तीसरी वस्‍तु के तापीय सन्‍तुलन में है तो वे परस्‍पर भी तापीय सन्‍तुलन में होती है यह नियम कहलाता है
Ans: – ऊष्‍मा गतिकी का शून्‍यांक नियम (Zeroth Law of Thermodynamics)

Q: – रमन प्रभाव, जिसके लिए सी. वी. रमन को नोबेल पुरस्‍कार प्रदान हुआ, का सम्‍बन्‍ध भौतिक विज्ञान के किस विषय से था
Ans: – अल्‍फा किरणों के

Q: – पटाखों व बारूद में लाल रंग किसके कारण होता है
Ans: – स्‍ट्रांशियमके कारण

Science One Liner Question Answers in Hindi

Q: – जेट इंजन की कार्यप्रणाली किस भौतिक राशि के सरंक्षण पर आधारित है
Ans: – संवेग संरक्षण के आधार पर

Q: – ‘जीन’ शब्‍द का प्रतिपादन किसने किया
Ans: – डब्‍ल्‍यू. जोहन्‍नसेन ने (W.Johannsen)

Q: – कम्‍प्‍यूटर में प्रयुक्‍त होने वाला ‘IC Chip’ किसका बना होता है
Ans: – सिलिकॉन का

Q: – भारत की सिलिकॉन वैली(Sillicon Valley) कहाँ स्थित है
Ans: – बंगलौर में

Q: – भोपाल दुर्घटना में किस गैस का रिसाव हुआ था
Ans: – मिथाइल आइसो सायनेट का

Q: – काँच की समतल प्‍लेट की फोकस दूरी कितनी होगी
Ans: – अनन्‍त

Q: – यदि कोई व्‍यक्ति दूर की वस्‍तुओं को स्‍पष्‍ट नहीं देख सकता है तो उसकी दृष्टि में कौनसा दोष होगा?
Ans: – निकट दृष्टि (Myopia)

Q: – मानव शरीर की सबसे छोटी माँसपेटी का क्‍या नाम है
Ans: – स्‍टेपिडियस (Stapedius)

Q: – पौधे के किस भाग में प्राय: परागकणों का निर्माण होता है
Ans: – फूल

Q: – 1 इंच में कितने मिलीमीटर होते हैं
Ans:–25.4 मिलीमीटर

Q: – एल. पी. जी. का पूरा नाम क्‍या है
Ans: – लिक्‍वीफाइड पेट्रोलियम गैस

Q: – लाल, नारंगी, पीले, हरे रंग के प्रकाश के फोटॉन में सबसे अधिक ऊर्जा किसमें होगी(Science One Liner Questions)
Ans: – हरा रंग

Q: – चिकित्‍सा विज्ञान का जनक (Father of Medicines) किस जन्‍तु वैज्ञानिकको कहा जाता है?
Ans: – हिप्‍पोक्रेट्स (Hippocrates) को

Q: – आनुवंशिकी (Generics) के नियम बनाने का श्रेय किस वैज्ञानिक को है
Ans: – ग्रेगोर मेण्‍डल(Gregor Mendel) को

Q: – मैगोलॉजी (Mammology) में किसका अध्‍ययन किया जाता है
Ans: – स्‍तनधारी जन्‍तुओं का

Q: – ओजोन गैस में किस में किस तरह की गन्‍ध आती है
Ans: – सड़ी मछली की तरह की

Q: – बोरेक्‍स रासायनिक दृष्टि से है
Ans: – सोडियम टेट्रा बोरेट (Sodium tetra borate)

Q: – मक्‍खी का लार्वा क्‍या कहलाता है
Ans: – मैगेट (Maggot)

सामान्य विज्ञानं प्रश्न उत्तर

Q: – बरगद के पेड़ की नीचे लटकने वाली मोटी जड़ें क्‍या कहलाती है
Ans: – प्रॉप जड़ें (Prop roots)

Q: – फार्माकोग्‍नोसी (Pharmacognosy) में अध्‍ययन किया जाता है
Ans: – औषधीय पौधों का

Q: – कैलोमल का रासायनिक नाम है
Ans: – मरर्क्‍यूरस क्‍लोराइड (Mercurous chloride)

Q: – गैलीनियन दूरदर्शी के अभिदृश्‍यक की फोकस दूरी 100 सेमी तथा नेत्रिका की 2 सेमी है, सामान्‍य दृष्टि (Normal vision) के लिए दूरदर्शी की लम्‍बाई होगी
Ans: – 98 सेमी

Q: – तारों व सूर्य की ऊर्जा का स्‍त्रोत क्‍या है
Ans: – नाभिकीय संलयन

Q: – मैडम क्‍यूरी ने किस अयस्‍क से रेडियम प्राप्‍त किया था
Ans: – चिप ब्‍लेण्‍ड से

Q: – रेशम का कीट अपने भोजन के लिए किस पौधे/पेड़ की पत्तियों का प्रयोग करता है
Ans: – शहतूत (Mulberry) की पत्तियों का

Q: – खा़द्य तेलों को किस प्रक्रिया से वनस्‍पति घी में बदला जाता है
Ans: – हाइड्रोजनेशन की प्रक्रिया से

Q: – ध्रुवण किस प्रकार की तरंगों का गुण है
Ans: – अनुप्रस्‍थ तरंगों (Transverse) का

Q: – धातुओं के विद्युत की सुचालक होने का कारण है
Ans: – उनमें अधिक संख्‍या में मुक्‍त इलेक्‍ट्रॉनों की उपस्थिति

Q: – कौनसी धातु मजबूती में स्‍टील के बराबर किन्‍तु भारत में उससे लगभग आधी होती है
Ans: – टाइटेनियम

Q: – पैलाग्रा सेग किसकी कमी से होता है
Ans: – नियासिन

Q: – 14 वाष्‍प घनत्‍व वाली गैस का अणु भार कितना होगा
Ans: – 28

Q: – सोने के आभूषण बनाने के लिए सोने में कौन सी धातु मिलाई जाती है
Ans: – ताँबा

Q: – विषाणु को क्रिस्‍टल के रूप में सबसे पहले प्राप्‍त करने के लिए किस वैज्ञानिक को नोबेल पुरस्‍कार से सम्‍मानित किया गया
Ans: – स्‍टेनले को

Q: – अम्‍लीय मृदा (Acid Soil) को सुधारने के लिए प्रयोग में लाते हैं
Ans: – चूना

Q: – स्‍टार्च को माल्‍टेज में परिवर्तित करने वाला एन्‍जाइम है
Ans: – एमाइलेज

Q: – किस अंग की गड़बड़ी से मधुमेह की बीमारी होने की सम्‍भावना है
Ans: – अग्‍नाशय(Pancreas)

Q: – अवतलोत्तल (Concaveo-convex) लैंस कैसा है? – अभिसारी (Convergent)या अपसारी (Divergent)
Ans: – अभिसारी (Convergent)

Q: – प्रेरित विद्युत दाहक बल फ्लक्‍स परिवर्तन की ऋणात्‍मक दर के बराबर होता है, यह किसका नियम कहलाता है
Ans:- फैराडे का विद्युत चुम्‍बकीय प्रेरण का नियम

Q: – पॉजीट्रान की खोज कब और किसने की
Ans: – 1932 में, एण्‍डरस ने

Q: – किस प्रकार के लोहे में कार्बन की मात्रा सबसे कम होती है
Ans: – पिटवाँ लोहे (Wrough Iron) में 

General Science Question Answers in Hindi

Q: – वाटर गैस (Water gas) किन दो गैसों की मिश्रण होती है
Ans: – कार्बन मोनो ऑक्‍साइड(CO) तथा हाइड्रोजन (H2) का मिश्रण

Q: – एण्‍टीपायरेटिक्‍स (Antipyretics) का प्रयोग किस कार्य के लिए किया जाता है
Ans: – शरीर का दर्द और बुखार उतारने के लिए

Q: – डीएनए का डबल हेलिक्‍स मॉडल (Double Helix Model) किसकी देन है
Ans: – वाटसन और क्रिक की

Q: – रॉबर्ट कोच (Robert Kuch) को 1905 में नोबेल पुरस्‍कार किस कार्य के लिए मिला
Ans: – सर्वप्रथम जीवाणुओं का कृत्रिम संवर्धन (Artificial culture) तथा एन्‍थैक्‍स (Anthrax) व टीबी(Tuberculosis) के जीवाणुओं को अलग करने के लिए

Q: – टोकोफेरॉल (Tocopheral) किस विटामिन का रासायनिक नाम है
Ans: – विटामिन-ई का

Q: – ‘कोलाइटिस’ रोग में प्रभावित होने वाले अंग हैं
Ans:- छोटी व बड़ी आतें

Q: – कोबाल्‍ट ऑक्‍साइड काँच को कौनसा रंग प्रदान करता है
Ans: – गहरा नीला

Q: – रॉकेट के ऊपर जाने का सिद्धान्‍त है
Ans: – रेखीय संवेग का संरक्षण

Q: – डेनियल सेल में प्रयुक्‍त धातुएं हैं
Ans: – ताँबा तथा जस्‍ता

Q: – नीले लिटमस पत्र को लाल कौन करता है
Ans: – अम्‍ल

Q: – ‘ओरिजन ऑफ स्‍पीशीज’ नामक पुस्‍तक किसने लि‍खी
Ans: – डार्विन ने

Q: – पौधों में प्रोटीन निर्माण के लिए आवश्‍यक तत्‍व हैं
Ans: – नाइट्रोजन

Q: – ‘हाइड्रोपोनिक्‍स’ किसे कहते हैं
Ans: – पौधों के मृदाविहीन संवर्धन को

Q: – ‘जम्पिंक जीन’ का सिद्धान्‍त किस वैज्ञानिक ने प्रतिपादित किया
Ans: – बार्बरा मैक्लिन्‍टॉक ने 

Q: – मानव रक्‍त में प्राकृतिक रूप से पाया जाने वाला स्‍कंदनरोधी (Anticoagulant) क्‍या है
Ans: – हेपरिन (Heparin)

Q: – मोनियाबिन्‍द से शरीर का कौनसा अंग प्रभावित होता है
Ans: – आँख

Q: – प्‍लवन करती हुई वस्‍तु का भार होता है
Ans: – शून्‍य

Chemistry One Liner Question Answers in Hindi

Q: – दो आवेशित चालकों को जोड़ने पर शून्‍य आवेश प्रवाह की शर्त है
Ans: – दोनों समान विभव पर हों।

Q: – जीव और निर्जीव के बीच की कड़ी है
Ans: – वायरस

Q: – केन्‍द्रक की खोज किस वैज्ञानिक ने की थी
Ans: – रॉबर्ट ब्राउन ने

Q: – डायस्‍टेज एम्‍जाइन किसका पाचन करता है
Ans: – स्‍टार्च का

Q: – डीएनए (DNA) की द्विकुण्‍‍डलित संरचना किसने दी थी
Ans: – वाटसन एवं क्रिक ने

Q: – रासा‍यनिक दृष्टि से चीनी क्‍या है
Ans: – सैक्रोज

Q: – नाभिकीय रियेक्‍टर में भारी जल का प्रयोग किसके रूप में किया जाता है
Ans: – मंदक(Moderator) के रूप में

Q: – लेसर बीम की सहायता से त्रिविमीय (3-D) प्रतिबिम्‍ब बनाने की विधि क्‍या कहलाती है
Ans: – होलोग्राफी (Holography)

Q: – गन मेटल के संघटक तत्‍व हैं
Ans: – ताँबा, टिन और जस्‍ता

Q: – सबसे बड़ा फूल किस पौधे का होता है
Ans: – रेफ्लीशिया का

Q: – एक्‍सो बायोलॉजी किसका अध्‍ययन कहलाता है
Ans: – अन्‍य ग्रहों के जीवों का

Q: – पेशियों में लैक्टिक एसिड के जमा हो जाने से हमें क्‍या होता है
Ans: – थकान महसूस होती है।

Q: – कालाजार नामक बीमारी का संक्रमण किसके द्वारा होता है
Ans: – सैण्‍ड फ्लाई के द्वारा 

Q: – ग्रीन हाउस प्रभाव का क्‍या मतलब होता है
Ans: – वायुमण्‍डल में कार्बन डायऑक्‍साइड की मात्रा में वृद्धि से ताप में वृद्धि (Science One Liner Questions)

Q: – इलेक्‍ट्रॉन-वोल्‍ट किस भौतिक राशि का मात्रक है
Ans: – ऊर्जा का

Q: – फास्‍ट ब्रीडर टेस्‍ट रियेक्‍टर (FBTR) में कौनसा ईंधन प्रयुक्‍त किया जाता है
Ans: – यूरेनियम प्‍लूटोनियम कार्बाइड

Q: – किस दृष्टि दोष को दूर करने के लिए बेलनाकार लैंस के चश्‍में दिए जाते हैं
Ans: – दृष्टि वैषम्‍य(Astigmatism)

Q: – कुन्‍दनकुलन न्‍यूक्लियर पॉवर प्रोजेक्‍ट किस राज्‍य में स्‍थापित करना प्रस्‍तावित है
Ans: – तमिलनाडु

Q: – LASER किसका संक्षिप्‍त रूप है
Ans:  Light Amplification by Stimulated Emission of Rediation का

Q: – अधिकांश ओजोन किस मण्‍डल में संकेन्द्रित रहती है
Ans: – स्‍ट्रेटोस्फियर (Stratosphere)में

Q: – टेस्‍ला (Tesla) किसका मात्रक है
Ans: – फ्लस्‍क घनत्‍व (Flux Density)

Q: – आस्टियोपोरोसिस (Osteoporosis) की बीमारी किसे प्रभावित करती है
Ans: – हड्डियों(Bones) को

Q: – कच्‍चे फलों को कृत्रिम रूप से पकाने में कौनसी गैसें प्रयुक्‍त की जाती है
Ans: – एथिलीन व एसिटिलीन

Q: – पौधों में शर्करा एवं पोषक तत्‍वों के स्‍थानान्‍तरण के लिए किस पोषक तत्‍व की उपस्थिति अनिवार्य होती है
Ans: – पोटाश (K) की

Q: – लोहा (Fe) पौधे में क्‍या भूमिका निभाता है
Ans: – ऑक्‍सीजन का स्‍थानांतरण एवं क्‍लोरोफिल तथा प्रोटीन के निर्माण में सहायक

Q: – लार में कौनसा एन्‍जाइम पाया जाता है
Ans: – टायलिन

Q: – जिस स्थिति में रक्‍त का थक्‍का नहीं जमता उसे क्‍या कहते हैं
Ans: – हीमोफीलिया

Q: – शरीर के किस भाग को स्‍ट्रेटम कार्नियम कहते हैं
Ans: – सबसे बाहरी पर्त को

Q: – ऊपरी बाहु (Forearm) की अस्थि किस नाम से जानी जाती है
Ans: – ह्यूमरस

Q: – डीएनए का आनुवंशिक कोड किस वैज्ञानिक ने किस वर्ष ज्ञात किया
Ans: – डॉ. हरगोविन्‍द खुराना ने, 1965 ई. में 

Q: – 40C पर पानी के लिए कौनसी राशि अधिकतम होती है
Ans: – घनत्‍व

General Science Questions for SSC MTS, SSC CGL

Q: – चट्टानों की आयु ज्ञात करने के लिए रेडियो सक्रिय आयु अंकन में किस समस्‍थानिक का उपयोग किया जाता है
Ans: – यूरेनियम

Q: – किस कोशिकांग को ‘आत्‍महत्‍या की थैली’ कहते हैं
Ans: – लाइसोसोम

Q: – जे. रॉब र्ट ओपेनहाइमर (J.Robert Oppenheimer) के नाम के साथ किसका आविष्‍कार जुड़ा है
Ans: – परमाणु बम का

Q: – सिलीकोसिस (Silocosis) की बीमारी कहाँ पर काम करने वाले लोगों को होने की सम्‍भावना रहती है
Ans: – सिलिका की खदानों में काम करने वालों को

Q: – एक हरी पत्‍ती अंधेरे कमरे में रखकर लाल प्रकाश से प्रकाशित की जाती है, पत्‍ती कैसी दिखाई देगी
Ans: – काली (Black)

Q: – जब जर्मेनियम क्रिस्‍टल से सूक्ष्‍म मात्रा में आर्सेनिक की अशुद्धि मिला दी जाती है तो बनता है?
Ans:–n-type सेमीकण्‍डक्‍टर

Q: – ट्रान्‍सफॉर्मर का क्रोड किस धातु का बना होता हे
Ans: – नर्म लोहे (Soft Iron) का

Q: – रेडियो एक्टिवि‍टी की खोज किस वैज्ञानिक ने की थी
Ans: – हेनरी बैकुरल (Henri Becquerel) ने

Q: – यदि किसी कोनकेव दर्पण को पानी में डुबाया जाए तो उसकी फोकस दूरी पर क्‍या प्रभाव पड़ेगा?
Ans: – अपरिवर्तित रहेगी। (Science One Liner Questions)

Q: – पेस मेकर किसकी गति को सामान्‍य बनाने के लिए लगाया जाता हे
Ans: – हृदय की गति को (Science One Liner Questions)

Q: – हृदय सम्‍बन्‍धी असामान्‍यताओं का पता लगाते हैं
Ans: – इलेक्ट्रिोकार्डियोग्राफ से

Q: – मेण्‍डल के द्वारा प्रतिपादित सिद्धान्‍त को क्‍या कहा जाता है
Ans: – आनुवंशिकता का सिद्धान्‍त

Q: – रेबीज नामक रोग में मनुष्‍य का कौनसा तन्‍त्र प्रभावित होता है
Ans: – तन्त्रिका तन्‍त्र

Q: – पाचन की दृष्टि से आहारनाल का सबसे महत्‍वपूर्ण भाग कौनसा है
Ans: – छोटी आँत

Q: – शरीर के किस भाग द्वारा ताप का नियंत्रण होता है
Ans: – त्‍वचा के द्वारा

Q: – धनुष्‍टंकार नामक बीमारी से बचाव के लिए कौनसा इंजेक्‍शन लगाया जाता है
Ans: – एटीएस(Anto Toxin Serum)

SSC CHSL Science Questions in Hindi

Q: – जीव विज्ञान की वह शाखा जिसके अन्‍तर्गत जीवधारियों और उनके वातावरण के पारस्‍परिक सम्‍बन्‍धों का अध्‍ययन किया जाता है, क्‍या कहलाता हैAns: पारिस्थितिकी

Q: – ‘ऑस्टियोमैलेशिया’ नामक रोग में शरीर का कौनसा तन्‍त्र प्रभावित होता है
Ans: – कंकाल तन्‍त्र 

Q: – यदि किसी वस्‍तु को पानी में डुबोया जाता है, तो उसका वजन कम क्‍यों लगता है
Ans: – उत्‍प्‍लावकता बल के कारण

Q: – बिजली की घण्‍टी के विद्युत धारा के किस प्रभाव का उपयोग किया जाता है
Ans: – चुम्‍बकीय प्रभाव

Q: – अस्थियों एवं कंकाल तन्‍त्र के अध्‍ययन से कौनसी शाखा सम्‍बन्धित है
Ans: – ऑस्टियोलॉजी

Q: – किस कोशिकांग को ‘आत्‍महत्‍या के थैले’ (Suicide Vesicles) कहते हैं
Ans: – लाइसोसोम

Q: – कवकों की कोशिका भित्ति किस पदार्थ की बनी होती है
Ans: – काइटिन

Q: – प्‍याज (Onion) किस वानस्‍पतिक कुल से सम्‍बन्धित है
Ans: – लिलिऐसी

Q: – हृदयपेशियों को किस धमनी के द्वारा रक्‍त पहुँचाया जाता है
Ans: – कोरोनरी धमनी

Q: – शरीर के सन्‍तुलन के लिए मस्तिष्‍क का कौनसा भाग Ans:दायी होता है
Ans: – सेरीवेलम

Q: – खुर, नाखून, सींग एवं दाँत किस प्रकार के कंकाल के उदाहरण हैं
Ans: – बाह्य कंकाल

Q: – इन्‍सुलिन का क्‍या कार्य है
Ans: – रक्‍त में ग्‍लूकोज की मात्रा को नियन्त्रित करना।

Q: – रेडियो सक्रियता की खोज किसने की थी
Ans: – हेनरी बेकुरल ने

Most important General Science Quiz Questions in Hindi

Q: – किस रेडियोएक्टिव तत्‍व का नाम उसके खोजकर्ता के देश पोलैण्‍ड के नाम पर रखा गया
Ans: – पोलोनियम का

Q: – नाभिक से निकलने वाले तीन विकिरणों में किसकी वेधन क्षमता सर्वाधिक होती है
Ans: – गामा किरणों की

Q: – ताप मानिकीय अभिक्रिया पदार्थ की किस अवस्‍था में होती है
Ans: – प्‍लाज्‍मा अवस्‍था में

Q: – सिरका उद्योग में कौनसा जीवाणु प्रयुक्‍त किया जाता है
Ans: – एसीटोबेक्‍टर-एसिटी

Q: – किन जीवाणुओं को सायनोबैक्‍टीरिया के नाम से जाना जाता है
Ans: – नीले हरे शैवाल को

Q: – धान का वैज्ञानिक नाम क्‍या है
Ans: – ओराइजा सेटाइवा (Oryza sativa)

Q: – आनुवंशिकता का सिद्धान्‍त किसने प्रतिपादित किया था
Ans: – मेण्‍डल ने

Q: – ‘ऑस्टियोमैलेशिया’ नामक रोग में शरीर का कौनसा तंत्र प्रभावित होता है
Ans: – कंकाल तंत्र 

Q: – किसी तारे का रंग किससे निर्धारित होता है
Ans: – तारे के ताप से

Q: – किस गैस से सड़े अण्‍डो की गंध आती है
Ans: – हाइड्रोजन सल्‍फाइड (H2S) गैस से

Q: – शरीर के द्रव्‍य में जल और नमक के मिश्रण के नियमन को क्‍या कहा जाता है
Ans: – ओसमा रेग्‍यूलेशन

Q: – प्रतिकरण (Antiparticle) के अस्तित्‍व की सैद्धान्तिक घोषणा सर्वप्रथम किसने की
Ans: – पी. ए. एम. डिराक ने (Science One Liner Questions)

Q: – ध्रुवण (Polarization) किस प्रकार की तरंगों का गुण है
Ans: – अनुप्रस्‍थ (Transverse)तरंगो का

Q: – लार (Saliva) किसके पाचन में सहायक है
Ans: – स्‍टार्च के पाचन में

Q: – पित्‍त रस (Bile) का निर्माण कहाँ होता है
Ans: – यकृत में

Q: – इन्‍सूलिन रक्‍त में किसकी मात्रा नियंत्रित करती हे
Ans: – ग्‍लूकोज की

Q: – डायबि‍टीज के मरीज के लिए इंसुलिन का कार्य है
Ans: – रक्‍त में चीनी के स्‍तर पर नियंत्रण करना।

Q: – उस एक अधातु का नाम बताइए जो प्रकाश को परावर्तित कर सकती है
Ans: – हीरा

Q: – ग्रहों की गति के नियम किसने प्रतिपादित किए
Ans: – केप्‍लर

Q: – समान ताप पर हाइड्रोजन, आक्‍सीजन व नाइट्रोजन में ध्‍वनि की चाल किसमें सर्वाधिक है
Ans: – हाइड्रोजन

Science Quiz MCQ Questions in Hindi for SSC, UPSC

Q: – पौधे दिन में निकालते एवं रात में लेते हैं
Ans: – ऑक्‍सीजन

Q: – शुष्‍क बैटरी सेल में किस प्रकार की ऊर्जा संग्रहित रहती है
Ans: – रासायनिक

Q: – नाभिकीय विकिरण से शरीर का कौनसा अंग सबसे पहले प्रभावित होता है
Ans: – अस्थिमज्‍जा

Q: – मछलियों के यकृत-तेल (Liver-oil) में किस विटामिन की प्रचुरता होती है
Ans: – विटामिन ‘डी’ और विटामिन ‘ए’

Q: – एक सामान्‍य नेत्र के लिए सुस्‍पष्‍ट दृष्टि की न्‍यूनतम दूरी क्‍या होती है
Ans: – 25 सेमी

Q: – कुष्‍ठरोग के जीवाणु की खोज किसने की थी
Ans: – हैनसन

Q: – पेनिसिलीन का आविष्‍कार किसने किया
Ans:- ए. फ्लेमिंग (Science One Liner Questions)

Q: – यदि परमाणु की तीसरी कक्षा सबसे बाहरी कक्षा हो, तो इसमें इलेक्‍ट्रॉन की अधिक संख्‍या कितनी हो सकती है
Ans: – 18

Q: – सोडियम आयन की इलेक्ट्रिॉनिक संरचना क्‍या है
Ans:–2.8

Q: – कोशिका में राइबोजोम का क्‍या कार्य होता है
Ans: – प्रोटीन संश्‍लेषण में सहायता करना।

Q: – स्‍वस्‍थ मनुष्‍य का डायस्‍टोलिक दाब Hg के कितने mm के बराबर होता है
Ans: – 80

Q: – किस रंग के प्रकाश की किरणों की उपस्थिति में प्रकाश संश्‍लेषण द्रुततर गति से होता है
Ans: – लाल

Q: – ‘जूल’ किस भौतिक राशि का मात्रक है
Ans: – कार्य का

Q: – ‘टेल्‍सा’ किस भौतिक राशि का मात्रक है
Ans: – चुम्‍बकीय क्षेत्र का (Science One Liner Questions)

Q: – रिकेट्स का रोग किसकी कमी के कारण होता है
Ans: – विटामिन डी (Science One Liner Questions)

Q: – थायमिन की कमी से कौनसा रोग होता है
Ans: – बेरी-बेरी

Q: – ‘सिरका’ (Vinegar) किसका वाणिज्यिक नाम है
Ans: – एसिटिक अम्‍ल का

Q: – राकेट की गति पर किसके संरक्षण का सिद्धान्‍त लागू होता है
Ans: – रेखीय संवेग संरक्षण का 

Q: – अपमार्जक मिलाने से पानी के पृष्‍ठ तनाव पर क्‍या प्रभाव पड़ता है
Ans: – घट जाता है।

Some Other Categories for You

Indian Polity QuizClick here
Indian Geography QuizClick here
Indian History QuizClick here
General ScienceClick here

हमारी वेबसाइट पर आपको सभी प्रतियोगी परीक्षाओ के लिए स्टडी मटेरियल समय समय पर उपलब्ध करवाया जायेगा। आप हमारा ग्रुप भी ज्वाइन कर सकते हो । ग्रुप में प्रतिदिन नई नई क्विज डाली जाती हैं जिस से आप बिना अपना समय बर्बाद किये टेस्ट दे सकते है।

अगर आप रोजाना स्टडी मटेरियल अपने व्हाट्सप्प पर पाना चाहते हैं तो हमे 9671027749 पर whatsapp करे। इस स्टडी ग्रुप में रोजाना करंट अफेयर्स के महत्वपूर्ण प्रश्न व अन्य परीक्षोपयोगी स्टडी मटेरियल प्रोवाइड किया जाता हैं।

Topics Covered in this article

General Knowledge Questions in Hindi for UPSC, SSC CGL, SSC CHSL, SSC MTS, Railway Recruitment Board Exam, Bank Exam and State PCS Exams like HPSC,BPSC, UPPSC, MPPSC, RPSC and other competitive exams. All Questions are important and simple to remember.

विज़िटर्स के लिए अंतिम शब्द : अगर आपको यह पोस्ट पसंद आयी हैं तो इसे अपने सभी शेयर जरूर करे। रोजाना इस वेबसाइट पर विजिट करे और अपनी तैयारी को और भी बेहतर बनाये।

इस प्रश्नोत्तरी को बनाते समय सभी प्रश्न और उनके उत्तरो को ध्यान से लिखा गया हैं। लेकिन फिर भी अगर आपको किसी प्रकार की त्रुटि मिलती हैं तो हमे कमेंट बॉक्स में जरूर लिखे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *