29 July Current Affairs Questions: Read here daily current affairs questions in Hindi important for UPSC IAS, SSC CGL, SSC CHSL, State PCS and other competitive exams.

हम रोजाना इस वेबसाइट पर आपके लिए करंट अफेयर्स से संबंधित महत्वपूर्ण प्रश्न लाते रहते है। आप डेली हमारी वेबसाइट पर विजिट करके अपनी तैयारी को और बेहतर बना सकते हैं।
29 July Current Affairs Important Questions for UPSC, SSC in Hindi
Q.1 किस राज्य में भारत के प्रथम महिला बैंक खुलेगा ?
Ans: राजस्थान में ( राजस्थान महिला निधि के नाम से )
Q.2 विश्व एथलेटिक्स चैंपियनशिप 2022 में किस देश ने सबसे ज्यादा पदक जीते हैं ?
Ans: अमेरिका
Q.3 किसने हाल ही एम् भारतीय राष्ट्रपतियों की दुर्लभ तस्वीरो को प्रदर्शित करने वाली पुस्तकों का विमोचन किया हैं ?
Ans: केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर
Q.4 RBI ने IDBI बैंक के लिए बोलीदाताओं को कितने प्रतिशत से अधिक के स्वामित्व की अनुमति प्रदान की हैं ?
Ans: 40%
Q.5 बर्मिंघम कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 में भारतीय दल की ध्वजवाहक कौन होगी ?
Ans: PV Sindhu
Daily Current Affairs Important Questions in Hindi
Q.6 केंद्रीय मंत्रिमंडल ने BSNL के पुनरुद्धार के लिए कितने रूपये के पैकेज को मंजूरी दी हैं ?
Ans: 1.64 लाख करोड़
Q.7 CRPF ने 27 जुलाई 2022 को अपना कौनसा स्थापना दिवस मनाया हैं ?
Ans: 84 वा
Q.8 हाल ही में ICC ने किन तीन देशो को एसोसिएट सदस्य का दर्जा दिया हैं ?
Ans: कम्बोडिया , उज्बेकिस्तान और कोटे डी आइवर
Q.9 प्रत्येक वर्ष विश्व हेपेटाइटिस दिवस किस दिन मनाया जाता हैं ?
Ans: 28 जुलाई
Q.10 हरियाणा के मुख्यमंत्री ने हाल ही में कहा स्मार्ट ई -बीट की शुरुआत की हैं ?
Ans: गुरुग्राम
Try These Categories also
Current Affairs Quiz | Click here |
Daily Current Affairs in Hindi and English | Click here |
General Knowledge Quiz | Click here |
Nandgaon bhure ka thok