30 July Current Affairs Questions: Read here daily current affairs questions in Hindi important for UPSC IAS, SSC CGL, SSC CHSL, State PCS and other competitive exams.

Daily Current Affairs questions in Hindi

हम रोजाना इस वेबसाइट पर आपके लिए करंट अफेयर्स से संबंधित महत्वपूर्ण प्रश्न लाते रहते है। आप डेली हमारी वेबसाइट पर विजिट करके अपनी तैयारी को और बेहतर बना सकते हैं।

30 July Current Affairs Important Questions for UPSC, SSC in Hindi

Q.1 विश्व प्रकृति संरक्षण दिवस प्रत्येक वर्ष किस दिन मनाया जाता हैं ?

Ans: 28 जुलाई

Q.2 भारतीय नौसेना को हाल ही में पहला स्वदेश निर्मित विमानवाहक पोत प्राप्त हुआ हैं , इस विमानवाहक पोत का नाम क्या हैं ?

Ans: आईएनएस विक्रांत

Q.3 किस राज्य सरकार ने हाल ही में ‘मुख्यमंत्री नाश्ता योजना’ की शुरुआत की हैं ?

Ans: तमिलनाडु

Q.4 प्रत्येक वर्ष विश्व बाघ दिवस किस दिन मनाया जाता हैं ?

Ans: 29 जुलाई

Q.5 बंधन बैंक ने हाल ही में कहाँ अपना पहला करेंसी चेस्ट स्थापित किया हैं ?

Ans: पटना

Q.6 भारत ने हाल ही में हिन्द- प्रशांत क्षेत्र में सहयोग बढ़ाने को लेकर किन दो देशो के साथ चर्चा की हैं ?

Ans: UAE और France

Daily Current Affairs Important Questions in Hindi

Q.7 एशियाई क्रिकेट परिषद (एसीसी) के अनुसार, एशिया कप 2022 अब श्रीलंका की जगह किस देश में खेला जायेगा ?

Ans: UAE

Q.8 तेज रफ़्तार वाली यात्री ट्रेनों के विनिर्माण के लिए किन दो कंपनियों में हाल ही में समझौता हुआ हैं ?

Ans: भारत फोर्ज और टैल्गो इंडिया 

Q.9 इंग्लैंड के किस क्रिकेट ग्राउंड का नाम सुनील गावस्कर के नाम पर रखा गया हैं ?

Ans: लीसेस्टर क्रिकेट ग्राउंड 

Q.10 भारत को हाल ही में अमेरिका से कितने MH-60 रोमियो हेलीकॉप्टर प्रपात हुए हैं ?

Ans: 2

Q.11 भारतीय स्पेस एजेंसी ISRO ने उपग्रह प्रक्षेपण से कितने रूपये कमाए हैं ?

Ans: 27.9 करोड़

Try These Categories also

Current Affairs QuizClick here
Daily Current Affairs in Hindi and EnglishClick here
General Knowledge QuizClick here