Amazing Facts about Earth in Hindi: दोस्तो! आज के इस लेख में हम आपके लिए पृथ्वी के बारे में अद्भुत एवम् रोचक तथ्य लाए हैं। हमारे ग्रह पृथ्वी से जुड़े बहुत सारे ऐसे तथ्य हैं जिनके बारे में हम नही जानते हैं। इस लेख में आपको पृथ्वी से जुड़े ऐसे तथ्य पढ़ने को मिलेंगे जिन्हे पढ़कर आप आश्चर्यचकित रह जायेगे। अगर आपको यह पोस्ट अच्छी लगे तो अपने दोस्तो के साथ जरूर शेयर करें।
Earn 2000 Rs. Daily | Click Here |
Free Pdf Notes | Click Here |
Join Free Whatsapp Group | Click Here |
Latest Jobs | Click Here |
Amazing Facts about Earth in Hindi
Earth का 40% हिस्सा केवल छह देशों में है. जिनके नाम भारत, चीन, रूस, अमेरिका, कनाडा और ब्राजील हैं.
पृथ्वी का कोर 85% से 88% आयरन से बना हुआ है और इसकी परत में तक़रीबन 47% ऑक्सीजन है.
Earth के वायुमंडल में पाँच परतें हैं – क्षोभमंडल, समतापमंडल, मध्यमंडल, तापमंडल और बाह्य मंडल. पृथ्वी का वायुमंडल ग्राउंड लेवल से 50 किमी की ऊंचाई तक घना है और 10,000 किमी तक फैला हुआ है.
पृथ्वी पर 70% पानी मौजूद है लेकिन इसका 97% पानी खारा है और 3% पानी पीने योग्य है. इसलिए आपसे अनुरोध है कि पानी अवश्य बचाइए क्योंकि जल है तो जीवन है.
यह भी पढ़े: Amazing Facts about Israel in Hindi – इजरायल के बारे में अनसुने और रोचक तथ्य
पृथ्वी एकमात्र ऐसा ग्रह है जिसके वायुमंडल में 21% ऑक्सीजन है और इसकी सतह पर तरल पानी है.
पृथ्वी की सतह का लगभग 70% महासागरों द्वारा कवर किया जाता है जिसमें इस गृह का 97% पानी होता है, ये महासागर महान रहस्यों और भौगोलिक विशेषताओं से भरे पड़े है. उदाहरण के तोर पर पृथ्वी की सबसे लंबी पर्वत श्रृंखला भी पानी के नीचे है.
शुक्र सौरमंडल का सबसे चमकीला ग्रह है लेकिन ऐसा नहीं है कि अगर सौरमंडल के सभी ग्रहों को एक निश्चित दूरी से देखा जाए तो पृथ्वी सबसे ज्यादा चमकीली दिखाई देगा. क्योंकि पृथ्वी का अधिकांश भाग पानी से भरा हुआ है और सूर्य की रौशनी जब पानी पर पड़ती है तो परावर्तित हो जाती है, जिससे पृथ्वी एक विशेष दूरी से सबसे अधिक चमकीली दिखाई देती है.
जब चंद्रमा पृथ्वी के करीब होता है तो वह अपनी गुरुत्वाकर्षण शक्ति से पृथ्वी के महासागरों के पानी को अपनी ओर खींचता है, जिससे समुद्र में ज्वार-भाटे की स्थिति पैदा होती है और पृथ्वी का गुरुत्वाकर्षण पानी को नीचे की ओर धकेलता है और इस तरह समुद्र में भाटा आता है.
पृथ्वी के बारे में रोचक तथ्य
हमारे सौर मंडल में पृथ्वी ही एकमात्र ऐसा ग्रह है जिसका नाम किसी ग्रीक या रोमन देवता के नाम पर नहीं रखा गया है।
पृथ्वी पर केवल सूर्य ही गर्म ऊष्मा का स्रोत नहीं है, पृथ्वी की भीतरी परत भी सूर्य के समान ही गर्म है. एक रिसर्च के अनुसार पृथ्वी के अंदर का तापमान 5000 से 7000 डिग्री सेल्सियस है. जो सूर्य की सतह के टेम्परेचर के बराबर है. और इसका दबाव 360 जीपीए है.
पृथ्वी को तीन अलग-अलग भागों में बांटा गया है, क्रस्ट, मेंटल और कोर. ये तीन अलग-अलग परतें अलग-अलग तत्वों से बनी हैं.
यह भी पढ़े: मानव शरीर से जुड़े हैरान कर देने वाले रोचक तथ्य
पृथ्वी की सतह का केवल 11% भाग खाद्य उत्पादन के लिए उपयोग किया जाता है. (Amazing Facts about Earth)
पृथ्वी के वायुमंडल की अंतिम परत, एक्सोस्फीयर का विस्तार 700 किमी एओव से है जिसका मतलब यह परत समुद्र तल से 10,000 किमी तक बाहरी अंतरिक्ष में स्थित है.
पृथ्वी के बारे में अनोखे तथ्य
आज के समय में चीन में प्रदूषण इतना अधिक हो गया है कि अब अंतरिक्ष से द ग्रेट वाल ऑफ़ चाइना दिखाई नहीं देती है. प्रदूषण के लिए कुछ करना होगा, नहीं तो हम सभी को आगे आने वाली समस्याओं का सामना करना पड़ेगा. इसलिए आपसे अनुरोध है कि अधिक से अधिक पौधे लगाएं और प्रदूषण को कम करे.
पृथ्वी पर सबसे गहरा मानव निर्मित गड्ढा 1989 में रूस में खोदा गया था, जो 262 किलोमीटर गहरा है.
आज के समय में 1 अरब लोगों को रोजाना पीने योग्य पानी नहीं मिल पा रहा है, 2 अरब लोग स्वच्छ पानी के लिए तरस रहे हैं. अगर ऐसा ही चलता रहा तो 2050 तक 9 अरब लोगों को बिना पानी के अपना जीवन व्यतीत करना पड़ेगा, जो असंभव है, इसलिए हमें इस पर गंभीरता से विचार करना होगा.
पूरी दुनिया में हर साल करीब 5 लाख भूकंप आते हैं, जिनमें से करीब एक लाख भूकंप के झटके महसूस किए जाते हैं, जबकि 100 भूकंप के झटके खतरनाक और विनाशकारी होते हैं.
पृथ्वी अपनी केंद्र से 1600 किलोमीटर की गति से घूम रही है, और पृथ्वी सूर्य के चारों ओर 29 किलोमीटर प्रति सेकंड की गति से चक्कर लगा रही है.
पृथ्वी हमारे सौर मंडल का सबसे घना ग्रह है जिसका घनत्व 52 ग्राम प्रति घन सेंटीमीटर है और दूसरा सबसे घना ग्रह बुध है जिसका घनत्व 5.427 ग्राम प्रति घन सेंटीमीटर है.
Prithvi ke baare me rochak tathya
बरमूडा ट्रायंगल पर हो रही दुर्घटनाओं को लेकर वैज्ञानिकों का कहना है कि ये सभी दुर्घटनाएं पृथ्वी की मजबूत चुंबकीय बल के कारण होती हैं.
पृथ्वी के पास चंद्रमा नाम का केवल एक प्राकृतिक उपग्रह है, जबकि बृहस्पति के पास कुल 67 चंद्रमा हैं।
पूरी दुनिया में 40% मौतें प्रदूषण के कारण होती हैं. इसलिए हमें प्रदूषण के बारे में सोचने और अधिक से अधिक पेड़ लगाने की जरूरत है. प्रदूषण के बारे में नहीं सोचा तो आने वाले समय में समस्या बढ़ती ही जाएगी.
हर साल पृथ्वी पर लगभग 1000 टन अंतरिक्ष कर्ण शामिल होते हैं.
सूर्य इतना विशाल है कि इसमें पृथ्वी जैसे 13 लाख ग्रह समा सकते हैं, जो सोचने वाली बात है.
मनुष्य द्वारा बनाई गई 22 हजार वस्तुएं पृथ्वी के चारो तरफ चक्कर लगा रही है. और एक कांच की बोतल को पूरी तरह से नष्ट में 4000 साल से ज्यादा का समय लगता है.
अरबों वर्ष पहले पृथ्वी पर पाई जाने वाली जीवों की कुल प्रजातियों में से 99% अब विलुप्त हो चुकी हैं.
पृथ्वी पर मौजूद 95% से अधिक महासागर अभी भी मनुष्यों की पहुंच से बाहर हैं. (Amazing Facts about Earth)
यदि मनुष्य को बिना किसी सुरक्षा उपाय के स्पेस में छोड़ दिया जाए तो वह केवल सिर्फ 2 मिनट तक ही जीवित रहेगा अतः उसकी मृत्यु हो जाएगी.
पृथ्वी में सामग्री के ढेर के रूप में 32.1% लोहा, 1% ऑक्सीजन, 15.1% सिलिकॉन एवं 13.9% मैग्नीशियम पाया जाएगा.
Free Pdf Notes | Click Here |
Join Free Whatsapp Group | Click Here |
Latest Jobs | Click Here |