Biology Most Important MCQ Questions in Hindi : दोस्तों आज के इस लेख में हम आपके लिए बायोलॉजी यानी जीव विज्ञानं के अति महतवपूर्ण प्रश्न उत्तर लाये हैं। सभी प्रश्न पूर्व में हुई प्रतियोगी परीक्षाओ से लिए गए हैं। सभी प्रश्न प्रतियोगी परीक्षाओ की तैयारी के लिए अत्यंत महतवपूर्ण हैं।
अगर आप SSC CHSL, SSC CGL, SSC MTS, SSC GD, Railways, NDA, UPSC, State Government Exams तैयारी कर रहे हैं तो आपको जीव विज्ञानं विषय को अच्छे से पढ़ना चाहिए।
Biology Multiple Choice Questions with Answer
Q.1 हॉर्मोन शब्द का नामकरण किसने किया था ?
- राबर्ट
- अरस्तु
- बेलिस एवं स्टारलिंग
- ब्राउन पोरटर
बेलिस एवं स्टारलिंग
Q.2 दालें किसका एक अच्छा स्रोत होता है ?
- प्रोटीन
- वसा
- कार्बोहाइड्रेट
- सेल्यूलोज
प्रोटीन
Q.3 रक्त में ग्लूकोज की मात्रा नियंत्रित रहता है ?
- सोमैटोस्टैनिन के कारण
- ग्लूकागन के कारण
- गैस्ट्रिन के कारण
- इंसुलिन के कारण
इंसुलिन के कारण
Q.4 छाया में पनपने वाले पोधें को क्या कहते हैं ?
- हेलियोफाइट्स
- थीयोफाइट्स
- सियोकाइट्स
- इनमें से कोई नहीं
सियोकाइट्स
Q.5 उच्च रक्त चाप की अवस्था को क्या कहते हैं ?
- हाइपोटेंशन
- पक्षाघात
- हाइपरटेंशन
- इनमें से कोई नहीं
हाइपरटेंशन
Q,6 कोशिका की आत्महत्या की थैली कहलाता है ?
- गॉल्जीकाय
- माइटोकॉण्ड्रिया
- सेन्ट्रिओल
- लाइसोसोम
लाइसोसोम
Q.7 निम्नलिखित में से कौन-सी फसल मृदा को नाइट्रोजन से भरपूर कर देती है ?
- मक्का
- ज्वार
- मटर
- चना
मटर
Q.8 पौधों में जल का परिवहन किसके द्वारा होता है ?
- फ्लोएम
- त्वचा
- जाइलम
- केशिका
जाइलम
Q.9 निम्नलिखित में से कौन-सा पदार्थ मानव शरीर में ईंधन का काम करता है ?
- विटामिन
- जल
- प्रोटीन
- कार्बोहाइड्रेट
कार्बोहाइड्रेट
Q.10 तम्बाकू की पत्तियों में होता है ?
- निकोटिन
- कौल्वीसिन
- एस्पीरिन
- इनमें से कोई नहीं
निकोटिन