Skip to content
Home » Chemistry MCQ Questions in Hindi | Chemistry Objective Type Questions

Chemistry MCQ Questions in Hindi | Chemistry Objective Type Questions

Chemistry MCQ Questions in Hindi

Chemistry MCQ Questions in Hindi : दोस्तों आज के इस लेख में हम आपके लिए Chemistry यानी रसायनिक विज्ञान के अति महतवपूर्ण प्रश्न उत्तर लाये हैं। सभी प्रश्न पूर्व में हुई प्रतियोगी परीक्षाओ से लिए गए हैं। सभी प्रश्न प्रतियोगी परीक्षाओ की तैयारी के लिए अत्यंत महतवपूर्ण हैं।

अगर आप SSC CHSL, SSC CGL, SSC MTS, SSC GD, Railways, NDA, UPSC, State Government Exams तैयारी कर रहे हैं तो आपको रसायन विज्ञानं विषय को अच्छे से पढ़ना चाहिए।

Chemistry MCQ Questions in Hindi

Q.1 श्वसन किस प्रकार की अभिक्रिया है ?

  1. उष्माक्षेपी अभिक्रिया
  2. संयोजन अभिक्रिया
  3. उपचयन-अपचयन अभिक्रिया
  4. द्विअपघटन अभिक्रिया

उष्माक्षेपी अभिक्रिया


Q.2 सूर्य से ऊर्जा उत्सर्जित होती है ?

  1. रासायनिक अभिक्रिया से
  2. कोयला जलने से
  3. नाभिकीय विखण्डन से
  4. नाभिकीय संलयन से

नाभिकीय संलयन से


Q.3 वायुयानों के टायरों में भरने में निम्न गैस का प्रयोग किया जाता है ?

  1. नाइट्रोजन
  2. हीलियम
  3. हाइड्रोजन
  4. ऑक्सीजन

हीलियम


Q.4 क्षारक को जल में घोलने पर क्या मुक्त होते हैं ?

  1. (OH)-आयन
  2. H+ आयन
  3. दोनों आयन
  4. कोई आयन नहीं

(OH)-आयन


Q.5 कार्बन डेटिंग निम्नलिखित में से किसकी आयु निर्धारण हेतु प्रयुक्त होता है ।

  1. पौधे
  2. चट्टानें
  3. जीवाश्म
  4. ये सभी

जीवाश्म


Q.6 दही में किस प्रकार का अम्ल पाया जाता है ?

  1. लैक्टिक अम्ल
  2. साइट्रिक अम्ल
  3. ऑक्जेलिक अम्ल
  4. अन्य

लैक्टिक अम्ल


Q.7 अपच का उपचार करने के लिए निम्न में से कौन औषधि का उपयोग होता है ?

  1. एन्टैसिड
  2. एंटीबायोटिक
  3. एनालजेसिक
  4. एंटीसेप्टिक

एन्टैसिड


Q.8 प्राकृतिक गैस का दहन किस प्रकार का रासायनिक अभिक्रिया है ?

  1. संयोजन अभिक्रिया
  2. अपघटन अभिक्रिया
  3. उष्माक्षेपी अभिक्रिया
  4. विघटन अभिक्रिया

उष्माक्षेपी अभिक्रिया


Q.9 कॉपर चूर्ण को वायु में गर्म करने पर उसके सतह पर कॉपर ऑक्साइड की एक परत जम जाती है । इस परत का रंग कैसा है ?

  1. काली
  2. श्वेत
  3. पीला
  4. भूरा

काली


Q.10 हाइड्रोजन के समस्थानिकों की संख्या कितनी है ?

  1. 5
  2. 3
  3. 2
  4. 4

3


Pages: 1 2 3 4 5

15 thoughts on “Chemistry MCQ Questions in Hindi | Chemistry Objective Type Questions”

  1. Amazing and very simple questions are being given by yours.This is very helpful for me to improve my knowledge.Thanks for provide us this test .
    𝓣𝓱𝓪𝓷𝓴𝓲𝓷𝓰 𝔂𝓸𝓾 𝓪 𝓵𝓸𝓽.
    Now, I shall regularly give all the tests.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *