CRPF Recruitment 2023: Central Reserved Police Force (CRPF) ने Group B और Group C की भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया हैं। इस नोटिफिकेशन के अनुसार रेडियो ऑपरेटर, क्रिप्टो, टेक्निकल और सिविल विभागों में सब-इंस्पेक्टर के कुल 51 पदों पर भर्ती की जाएंगी। इसके साथ ही टेक्निकल और ड्राफ्ट्समैन विभाग में असिस्टेंट सब-इंस्पेक्टर के 161 पदों पर भर्ती की जायेगी।
Important Dates
- ऑनलाइन आवेदन करने की प्रारंभिक तिथि : 01/05/2023
- आवेदन करने की अंतिम तिथि : 21/05/2023
- एडमिट कार्ड डाउनलोड करने की तिथि (अंदाजन) : 13/06/2023 to till date of exam.
- कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट की तिथि (अंदाजन) : 24/06/2023 to 25/06/2023
Age Limit
- एसआई पदों के लिए : कैंडिडेट्स की ऐज आवेदन की आखिरी तारीख यानी 21 मई 2023 को 30 वर्ष से कम होनी चाहिए।
- एएसआई पदों के लिए : कैंडिडेट्स की ऐज आवेदन की आखिरी तारीख यानी 21 मई 2023 को 25 वर्ष से कम होनी चाहिए।
ऐज रिलैक्सेशन से सम्बंधित जानकारी के लिए डिटेल्ड नोटिफिकेशन देखे।
CRPF Recruitment 2023 : Educational Qualification
- सब-इंस्पेक्टर (रेडियो ऑपरेटर) : किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से मैथ्स, फिजिक्स या कंप्यूटर साइंस के साथ ग्रेजुएट होना चाहिए।
- एसआई क्रिप्टो : मैथ्स और फिजिक्स (भौतिक विज्ञानं) में ग्रेजुएशन की डिग्री।
- एसआई टेक्निकल और सिविल : संबंधित ट्रेड में बीई/बीटेक पास।
- एएसआई : 12 वीं पास। संबंधित क्षेत्र में डिप्लोमा जरूरी।
Application Fee
- सब इंस्पेक्टर ग्रुप B : 200 रूपये (for male candidates of General, EWS and OBC only)
- असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर ग्रुप C : 100 रूपये (for male candidates of General, EWS and OBC only)
- एससी/एसटी और सभी वर्गों की महिला उम्मीदवारों से किसी भी पद के लिए फीस नहीं ली जाएगी।
- एप्लीकेशन फीस का भुगतान केवल ऑनलाइन माध्यम से किया जा सकता हैं।
CRPF Recruitment 2023 Vacancies
- Sub-Inspector(RO) : 19
- Sub-Inspector (Crypto) : 07
- Sub-Inspector (Technical) : 05
- Sub-Inspector (Civil) (Male) : 20
- Assistant Sub-Inspector (Technical) : 146
- Assistant Sub-Inspector (Draughtsman) : 15
- Total : 212
How to apply
- आवेदक आवेदन करने के लिए सबसे पहले CRPF की ऑफिशियल वेबसाइट crpf.gov.in पर जाये तथा
Click here for Recruitment Portal of CRPF’ वाले ऑप्शन पर क्लिक करें। - इसके बाद ‘Click here for applying to the post of Signal staff’ पर क्लिक करें।
- अगले पेज पर आवेदन की लिंक एक्टिव होने के बाद पहले रजिस्ट्रेशन कर लें।
- रजिस्ट्रेशन करते समय अपना मोबाइल नंबर तथा ईमेल एड्रेस अच्छे से जाँच ले।
- रजिस्ट्रेशन के बाद एप्लीकेशन फॉर्म को ध्यान से भरें
- आवेदन करने के बाद प्रिंट लेना ना भूलें।
ऑफिशियल नोटिफिकेशन देखने के लिए क्लिक करें