Skip to content
Home » CTET 2023 : बाल विकास और शिक्षाशास्त्र के अति महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर। हिन्‍दी के अक्षरों को बालक किस आयु में पहचानने लगते है।

CTET 2023 : बाल विकास और शिक्षाशास्त्र के अति महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर। हिन्‍दी के अक्षरों को बालक किस आयु में पहचानने लगते है।

CTET 2023 : बाल विकास और शिक्षाशास्त्र के अति महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर – Child Development and Pedagogy Important Questions and answers in Hindi. अगर आप भी ctet 2023 की तयारी कर रहे हैं तो इस लेख में आपके लिए बाल विकास एवं शिक्षण से सम्बंधित अति महतवपूर्ण प्रश्न दिए गए हैं। CTET पास करने के लिए यह विषय बहुत ही महतवपूर्ण हैं। यहाँ पर कुछ Practice Questions दिए गए हैं। आप इन प्रश्नो की क्विज भी दे सकते हैं।

Child Development and Pedagogy Quiz in Hindi: दोस्तो प्रत्येक शिक्षक पद के लिए होने वाली प्रतियोगी परीक्षा में बाल विकास और शिक्षाशास्त्र से संबंधित प्रश्न पूछे जाते हैं। बिना बाल विकास और शिक्षाशास्त्र के प्रश्नों की तैयारी करें हम किसी भी परीक्षा में अच्छे अंक प्राप्त नही कर सकते हैं।हमे रोजाना बाल विकास और शिक्षाशास्त्र के प्रश्नों को पढ़ते रहना चाहिए। इस से हमारे ज्ञान में वृद्धि तो होती ही हैं और प्रतियोगी परीक्षाओं में भी काफी मदद मिलती हैं।

प्रश्नोत्तरी के लिए महत्वपूर्ण निर्देश

  • सभी प्रश्न अनिवार्य हैं।
  • इस टेस्ट में कुल 10 प्रश्न दिए गए हैं।
  • प्रत्येक प्रश्न 3 अंक का हैं।
  • किसी भी प्रकार की नेगेटिव मार्किंग नहीं हैं।

Child Development and Pedagogy Quiz in Hindi

36

Child Development and Pedagogy Quiz in Hindi

1 / 10

मैक्डूगल के अनुसार मूल परवर्ती 'जिज्ञासा' का सम्बन्ध निम्न में से कौनसे संवेग से हैं ?

2 / 10

पियाजे के संज्ञानात्मक विकास सिद्धांत के अनुसार संवेदी क्रियात्मक अवस्था कब से कब तक होती हैं -

3 / 10

दूसरे वर्ष के अंत तक शिशु के शब्द भंडार में कितने शब्द हो जाते हैं ?

4 / 10

बालयवस्था अवस्था होती हैं -

5 / 10

बच्चो के संज्ञानात्मक विकास को सबसे अच्छे तरीके से कहाँ परिभाषित किया जा सकता हैं ?

6 / 10

बालको की सोच अमूर्तता की अपेक्षा मूर्त अनुभवों एवं प्रत्ययों से होती हैं, यह अवस्था हैं -

7 / 10

निम्न में से तनाव और क्रोध की अवस्था कौनसी है ?

8 / 10

उत्तर-बाल्यावस्था में बालक भौतिक वस्तुओ के किस आवश्यक तत्व में परिवर्तन को समझने लगते हैं ?

9 / 10

विकास का अर्थ हैं -

10 / 10

निम्न में से शारीरिक विकास का क्षेत्र कौनसा हैं ?

Your score is

The average score is 46%

0%

CTET 2023 : बाल विकास और शिक्षाशास्त्र के अति महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर

Q. बच्‍चे के लिए नि:शुल्‍क एवं अनि‍वार्य शिक्षा का अधिकार अधिनियम कितने वर्ष के बच्‍चे के लिए लागू किया गया है।
(a) 6-14 वर्ष
(b) 7-13 वर्ष
(c) 5-11 वर्ष
(d) 6-12 वर्ष
Ans: 6 – 14 वर्ष


Q. बालक की बुद्धिलब्धि 90 से 110 के मध्‍य है, वह है-
(a) सामान्‍य बुद्धि
(b) प्रखर बुद्धि
(c) उत्‍कृष्‍ठ बुद्धि
(d) प्रतिभाशाली
Ans: सामान्‍य बुद्धि


Q. एक बालक की बृद्धि और विकास के अध्‍ययन की सर्वाधिक अच्‍छी विधि कौन सी है।
(a) मनोविश्‍लेषण विधि
(b) तुलनात्‍मक विधि
(c) विकासीय विधि
(d) सांख्यिकी विधि
Ans: विकासीय विधि


Q. हिन्‍दी के अक्षरों को बालक किस आयु में पहचानने लगते है।
(a) 3 वर्ष में
(b) 4 वर्ष में
(c) 5 वर्ष में
(d) 6 वर्ष में
Ans: 5 वर्ष में


Q. गार्डनर ने सात बुद्धि का अधिमान निर्धारित किया, निम्न में से कौन सा नही है।
(a) स्‍थान संबंधी बुद्धि
(b) भावात्‍मक बुद्धि
(c) अंतर्वै‍यक्तिक बुद्धि
(d) भाषात्‍मक बुद्धि
Ans: भावात्‍मक बुद्धि


Q. यदि एक बालक की मानसिक आयु 5 वर्ष तथा वा‍स्‍तविक आयु 4 वर्ष है तो उस बालक की बुद्धिलब्धि होगी
(a) 125
(b) 80
(c) 120
(d) 100
Ans: 125


Q. ‘’मनोविज्ञान, शिक्षा का आधारभूत विज्ञान है।‘’ यह कथन किसने कहा है।
(a) बी एन झा
(b) स्किनर
(c) डेविस
(d) वुडवर्थ
Ans: स्किनर


Q. एलेक्यिा क्या है-
(a) पढ़ने की अक्षमता
(b) लिखने की अक्षमता
(c) सीखने की अक्षमता
(d) सुनने की अक्षमता
Ans: पढ़ने की अक्षमता


Q. गर्भ में बालक को विकसित होने में कितने दिन लगते है।
(a) 150
(b) 280
(c) 390
(d) 460
Ans: 280


Q. पियाजे की औपचारिक संक्रियात्‍मक अवस्‍था किस आयु अवधि तक मानी जाती है।
(a) 0-2 वर्ष
(b) 2-7 वर्ष
(c) 7-11 वर्ष
(d) 11-15 वर्ष
Ans: 11-15 वर्ष

Some Other Categories for You

Indian Polity QuizClick here
Indian Geography QuizClick here
Indian History QuizClick here
General ScienceClick here

विज़िटर्स के लिए अंतिम शब्द : अगर आपको यह पोस्ट पसंद आयी हैं तो इसे अपने सभी शेयर जरूर करे। रोजाना इस वेबसाइट पर विजिट करे और अपनी तैयारी को और भी बेहतर बनाये।

इस प्रश्नोत्तरी को बनाते समय सभी प्रश्न और उनके उत्तरो को ध्यान से लिखा गया हैं। लेकिन फिर भी अगर आपको किसी प्रकार की त्रुटि मिलती हैं तो हमे कमेंट बॉक्स में जरूर लिखे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *