DDA Recruitment 2022: Junior Engineer Posts

DDA Recruitment 2022 दिल्ली विकास प्राधिकरण द्वारा 279 पदों को भरने के लिए नोटिफिकेशन जारी किया गया है। इस भर्ती के तहत जूनियर इंजीनियर (JE), असिस्टेंट डायरेक्टर (AD), ट्रांसलेटर(Translator), प्लानिंग असिस्टेंट (planning Assistant) के पद भरे जाने हैं। इसके लिए विस्तृत नोटिफिकेशन (Detailed Notification) 11 जून को जारी किया जाएगा।

11 जून से ही इच्छुक एवम योग्य उम्मीदवार Delhi Development Authority की ऑफिशियल वेबसाइट https://dda.org.in/ पर ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे।

Read Also : IDBI Assistant Manager Recruitment 2022| 1544 पदों पर अभी करे आवेदन

दिल्ली विकास प्राधिकारण यानी DDA के 279 पदों में सबसे ज्यादा 255 पद जूनियर इंजीनियर के हैं

DDA Recruitment 2022 Vacancy Details

Assistant Director (Landscape): 1 post

Junior Engineer (Civil): 220 posts

Junior Engineer (Elect./Mech.): 35 posts

Programmer: 2 posts

Junior Translator (Official Language): 6 posts

Planning Assistant: 15 posts

DDA Important Dates

ऑनलाइन अप्लाई करने की तारीख – 11 जून, 2022

ऑनलाइन आवेदन की आखिरी तारीख – 10 जुलाई, 2022

DDA 2022 ऑनलाइन एग्जाम डेट (tentative) : 1 -30 सितंबर 2022

DDA Junior Engineer Age limit

सभी पदों के लिए आवेदन योग्यता और आयु सीमा अलग-अलग है। कुछ पदों के लिए 18 से 27 वर्ष की आयु के बीच के अभ्यर्थी आवेदन कर सकते हैं। आरक्षित वर्ग को नियमानुसार छूट भी मिलेगी। आवेदन योग्यता के लिए अभ्यर्थियों को विस्तृत भर्ती नोटिफिकेशन का इंतजार करना होगा।

40 हजार तक होगी सैलरी

जूनियर इंजीनियर्स (JE) को लेवल-6 के अनुसार सैलरी मिलती है। इनकी भर्ती ग्रुप – बी (गैर राजपत्रित) में होती है। इनका ग्रेड पे 4200 रुपये होता है। जबकि पे बैंड 35,400 रुपये से लेकर 1,12,400 रुपये तक होता है। जूनियर इंजीनियर्स को इस पे बैंड के अलावा डीए, एचआरए व अन्य भत्तों का लाभ भी मिलता है।

सभी उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वो DDA की ऑफिसियल वेबसाइट पर पूरी भर्ती प्रक्रिया के दौरान नियमित रूप से विजिट करते रहे ताकि किसी भी प्रकार के नोटिफिकेशन से वंचित न रह जाये।

DDA official Website: Click here