General Knowledge Quiz in Hindi
General Knowledge Quiz for UPSC/SSC/RRB/RAILWAYS

General Knowledge Quiz in Hindi

नमस्कार दोस्तो! यहाँ सामान्य ज्ञान से संबंधित प्रश्नों की एक प्रश्नोत्तरी दी गई हैं। सभी प्रश्न आने वाली परीक्षाओ के लिए अति महत्वपूर्ण हैं। प्रत्येक प्रश्न को ध्यान से पढ़ने के बाद ही उत्तर दे।

टेस्ट देने के बाद अपना स्कोर जरूर चेक करे। इस से आपके आत्मविश्वास में वृद्धि होगी। आप टेस्ट को दोबारा भी दे सकते हैं जिस से की आपको प्रश्न अच्छे से याद हो जाएंगे।

Today’s Topic: General Knowledge Quiz for UPSC/SSC in Hindi

प्रश्नोत्तरी के लिए महत्वपूर्ण निर्देश

  • सभी प्रश्न अनिवार्य हैं।
  • इस टेस्ट में कुल 30 प्रश्न दिए गए हैं।
  • प्रत्येक प्रश्न 3 अंक का हैं।
  • किसी भी प्रकार की नेगेटिव मार्किंग नहीं हैं।

Quiz On General Knowledge in Hindi

551

General Knowledge Quiz in Hindi Part 01

इस प्रश्नोतरी को ज्यादा से ज्यादा संख्या में अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करे।

1 / 30

पक्षियों की उत्पत्ति निम्नलिखित में हुई हैं?

2 / 30

विक्टोरिया ( ऑस्ट्रेलिया) में 2026 में प्रस्तावित राष्ट्रमंडल खेलो में निम्नलिखित में से कौनसी पर्तिस्पर्धाए नहीं होगी ?

  1. निशानेबाजी
  2. तीरंदाजी
  3. कुश्ती

3 / 30

नीचे दिए गए अधिग्रहण/विलय मे से कौनसा सुमेल नही है ?

4 / 30

इनमें से कौन सा शब्द क्रिया से बना हुआ विशेषण नहीं है?

5 / 30

लोक सभा का सदस्‍य अपना त्‍यागपत्र किसको देता है?

6 / 30

सूर्य उदय होते समय व डूबते समय लाल क्यों दिखाई देता है ?

7 / 30

भारत में उगाई जाने वाली अधिकतर काॅफी की किस्म (Coffee Variety) कौन सा है ?

8 / 30

भारत की पहली स्वायत्त नेविगेशन सुविधा, TiHAN का उद्घाटन केंद्रीय विज्ञान और प्रौद्योगिकी राज्य मंत्री, श्री जितेंद्र सिंह द्वारा किस IIT में किया गया हैं ?

9 / 30

सूर्य देवता सावित्री को सम्बोधित प्रसिद्ध गायत्री मंत्र किसमें उल्लेखित हैं ?

10 / 30

मुहम्मद गौरी कहाँ का शासक था ?

11 / 30

प, फ, ब, भ, म का उच्चारण स्थान है ?

12 / 30

मौलिक अधिकारों को कार्यान्वित कराने के लिए न्‍यायालय जाने के अधिकार को राष्‍ट्रपति राष्‍ट्रीय आपातकाल के दौरान किस अनुच्‍छेद के अन्‍तर्गत स्‍थगित कर सकता है?

13 / 30

सिख धर्म का संस्थापक किस सिख गुरु को माना जाता है ?

14 / 30

एक लोहे की गेंद को यदि पारे या मर्करी (Hg) से भरी बाल्टी में डुबोया जाये तो क्या होगा ?  

15 / 30

रिचर स्केल (Richter Scale) किसके नापने में प्रयोग होता है ?

16 / 30

‘‘मसालों का बगीचा‘‘ उपनाम से प्रसिद्ध राज्य है ?

17 / 30

भाषा के आधार पर राज्यो का पुनर्गठन कब किया गया ?

18 / 30

प्रधानमंत्री द्वारा भारतीय उधमो के लिए जारी 10 सूत्री शासनपत्र के अन्तर्गत इनमे से क्या सलाह नही दी गई है ?

19 / 30

कौन सा राज्य शहतूत कीटपालन (Mulberry Cocoon Rearing) में अग्रणी है ?

20 / 30

गुप्त संवत् की स्थापना किसने की ?

21 / 30

विधवा पुनर्विवाह क़ानून कब बना था ?

22 / 30

कंप्यूटर यूजर की वैधता की पहचान करने वाली पद्धति क्या कहलाती है?

23 / 30

इंसुलिन का प्रयोग किस बीमारी के उपचार में होता है ?

24 / 30

निम्न में से कौन एक कागजी प्रति बनता हैं ?

25 / 30

मुरारी समिति के संबंध में निम्न मे से कौनसा कथन सही नही है ?

26 / 30

भाषा के आधार पर सर्वप्रथम गठित किए जाने वाला राज्य कौनसा था ?

27 / 30

मोहनजो-दाड़ो नामक टीले के नीचे कोई प्राचीन नगर बसा हुआ था , इसका पता श्री मार्शल और श्री राखालदास बनर्जी ने सन् ?

28 / 30

महमूद गजनवी ने भारत पर कितनी बार आकर्मण किया ?

29 / 30

मुसलमानों के लिए अतिरिक्त निर्वाचक मंडल प्रारंभ में किसके द्वारा लाया गया था ?

30 / 30

बिहार में पहली बार चीनी मिल कहाँ स्थापित हुई थी ?

Your score is

The average score is 40%

0%

यह प्रश्नोतरी बनाते हुए प्रश्न और उत्तर दोनो का चयन बहुत ध्यान से किया गया हैं।यदि आपको फिर भी प्रश्नोत्तरी में किसी प्रकार कोई त्रुटि दिखती है तो हमे कमेंट बॉक्स में जरूर लिखे।धन्यवाद!

दोस्तों जैसा की आप सब जानते हैं कि सभी प्रतियोगी परीक्षाओ में सामान्य ज्ञान से सम्बंधित प्रश्न अवश्य पूछे जाते हैं। आपको रोजाना सामान्य ज्ञान से सम्बंधित प्रश्नो को रिवाइज करते रहना चाहिए। हम रोजाना आपके लिए नई पोस्ट लाते रहते हैं। आप डेली इस वेबसाइट पर विजिट करके अपनी तैयारी को और भी बेहतर बना सकते हैं।

Some Other Categories for You

Daily Current AffairsClick here
UPSC IAS Practice PapersClick here
Indian Polity QuizClick here
Indian Geography QuizClick here
Indian Economy QuizClick here
Indian History QuizClick here
General ScienceClick here
World GK QuizClick here

हमारी वेबसाइट पर आपको सभी प्रतियोगी परीक्षाओ के लिए स्टडी मटेरियल समय समय पर उपलब्ध करवाया जायेगा। आप हमारा ग्रुप भी ज्वाइन कर सकते हो । ग्रुप में प्रतिदिन नई नई क्विज डाली जाती हैं जिस से आप बिना अपना समय बर्बाद किये टेस्ट दे सकते है।