General Science Quiz in Hindi for UPSC, SSC CGL, SSC CHSL, SSC MTS, Railway Recruitment Board Exam, Bank Exam, State PCS Exams like HPSC,BPSC, UPPSC, MPPSC, RPSC and other competitive exams.

Science Quiz in Hindi Part 17
नमस्कार दोस्तो! यहाँ सामान्य विज्ञान से संबंधित प्रश्नों की एक प्रश्नोत्तरी दी गई हैं। सभी प्रश्न आने वाली परीक्षाओ के लिए अति महत्वपूर्ण हैं। प्रत्येक प्रश्न को ध्यान से पढ़ने के बाद ही उत्तर दे।
प्रश्नोत्तरी के लिए महत्वपूर्ण निर्देश
- सभी प्रश्न अनिवार्य हैं।
- इस टेस्ट में कुल 10 प्रश्न दिए गए हैं।
- प्रत्येक प्रश्न 3 अंक का हैं।
- किसी भी प्रकार की नेगेटिव मार्किंग नहीं हैं।
General Science quiz in Hindi Part 17
General Science Practice Questions in Hindi
Q.1 सिरके की प्रकृति अम्लीय किसके कारण होती है ?
Ans: एसिटिक अम्ल
Q.2 जब सूर्य की रोशनी किसी प्रिज्म में से होकर गुजरती है तो बताइए निम्नलिखित में से किस रंग का अपवर्तन सबसे अधिक होता है ?
Ans: नीला
Q.3 मैक नम्बर सम्बन्धित है
Ans: हवाई जहाज की गति से
Q.4 जब कोई मनुष्य रोशनी से अंधेरे कमरे में घुसता है तो उसे कुछ समय तक कुछ नहीं दिखाई देता है. बाद में उसे दिखाई देना आरम्भ होता है, क्योंकि ?
Ans: उसकी आँख की आइरिस सिकुड़ती है
Q.5 खनिजों एवं चट्टानों में कौनसा तत्व सबसे अधिक पाया जाता है ?
Ans: कार्बन
Q.6 किस प्रक्रिया द्वारा तेल को वेजीटेबिल घी (Vegetable Ghee) में परिवर्तित किया जाता है ?
Ans: हाइड्रोजनीकरण (Hydrogenation)
Q.7 समुद्र के पानी से नमक निकालने के लिए निम्नलिखित में से कौनसी विधि अपनाई जाती है ?
Ans: वाष्पीकरण
Q.8 बिजली के हीटरों में नाइक्रोम (Nichrome) धातु का तत्व (element) उपयोग में लाया जाता है, क्योंकि ?
Ans: उपर्युक्त सभी कारणों से
Q.9 मात्रा के साथ निम्नलिखित में कौनसा भौतिक गुण प्रभावित नहीं होता है ?
Ans: घनत्व
Q.10 पॉलीथीन (Polythene) का औद्योगिक उत्पादन किसके बहुलीकरण (Polymerisation) द्वारा होता है ?
Ans: इथाईलीन (Ethylene)
दोस्तों जैसा की आप सब जानते हैं कि सभी प्रतियोगी परीक्षाओ में सामान्य विज्ञान से सम्बंधित प्रश्न अवश्य पूछे जाते हैं। आपको रोजाना सामान्य विज्ञान से सम्बंधित प्रश्नो को रिवाइज करते रहना चाहिए। हम रोजाना आपके लिए नई पोस्ट लाते रहते हैं। आप डेली इस वेबसाइट पर विजिट करके अपनी तैयारी को और भी बेहतर बना सकते हैं।
Some Other Categories for You
Daily Current Affairs | Click here |
Indian Polity Quiz | Click here |
Indian Economy Quiz | Click here |
Indian History Quiz | Click here |
हमारी वेबसाइट पर आपको सभी प्रतियोगी परीक्षाओ के लिए स्टडी मटेरियल समय समय पर उपलब्ध करवाया जायेगा। आप हमारा ग्रुप भी ज्वाइन कर सकते हो । ग्रुप में प्रतिदिन नई नई क्विज डाली जाती हैं जिस से आप बिना अपना समय बर्बाद किये टेस्ट दे सकते है।
अगर आप रोजाना स्टडी मटेरियल अपने व्हाट्सप्प पर पाना चाहते हैं तो हमे 9671027749 पर whatsapp करे। इस स्टडी ग्रुप में रोजाना करंट अफेयर्स के महत्वपूर्ण प्रश्न व अन्य परीक्षोपयोगी स्टडी मटेरियल प्रोवाइड किया जाता हैं।
Topics Covered in this article
General Science Questions in Hindi for UPSC, SSC CGL, SSC CHSL, SSC MTS, Railway Recruitment Board Exam, Bank Exam, State PCS Exams like HPSC,BPSC, UPPSC, MPPSC, RPSC and other competitive exams.
विज़िटर्स के लिए अंतिम शब्द : अगर आपको यह पोस्ट पसंद आयी हैं तो इसे अपने सभी शेयर जरूर करे। रोजाना इस वेबसाइट पर विजिट करे और अपनी तैयारी को और भी बेहतर बनाये।
इस प्रश्नोत्तरी को बनाते समय सभी प्रश्न और उनके उत्तरो को ध्यान से लिखा गया हैं। लेकिन फिर भी अगर आपको किसी प्रकार की त्रुटि मिलती हैं तो हमे कमेंट बॉक्स में जरूर लिखे
Leave a Reply