Skip to content
Home » Gujarat High Court Recruitment 2023 : ग्रेजुएशन पास उम्मीदवारों के लिए 1778 पदों पर भर्ती। 63,200 तक मिलेगी सैलरी

Gujarat High Court Recruitment 2023 : ग्रेजुएशन पास उम्मीदवारों के लिए 1778 पदों पर भर्ती। 63,200 तक मिलेगी सैलरी

Gujarat High Court Assistant Recruitment

Gujarat High Court Recruitment 2023 : गुजरात हाई कोर्ट द्वारा 1778 असिस्टेंट के पदों पर ऑनलाइन भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया हैं। इच्छुक कैंडिडेट्स 28 अप्रैल से 19 मई 2023 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को गुजरात हाई कोर्ट की ऑफिसियल वेबसाइट https://gujarathighcourt.nic.in पर ऑनलाइन एप्लीकेशन फॉर्म भरना होगा।

उम्मीदवारों के सिलेक्शन रिटेन एग्जाम तथा फिजिकल/स्किल टेस्ट के आधार पर किया जायेगा। भर्ती से जुडी सभी जानकारी निचे लेख में दी गई हैं।


Important Dates for Gujarat High Court Recruitment

कार्यक्रम तिथि
ऑनलाइन आवेदन करने की प्रारंभिक तिथि 28/04/2023
ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि :19/05/2023
एग्जामिनेशन टेस्ट (objective type- MCQ) :25/06/2023 (Tentative)
मैन रिटेन एग्जामिनेशन (descriptive) :August – 2023 (Tentative)
प्रैक्टिकल/स्किल (Typing) Test :October- 2023 (Tentative)

Vacancy Details For Gujarat High Court Assistant Posts

  • General : 786
  • SC : 112
  • ST : 323
  • SEBC : 402
  • EWS : 155
  • Total : 1778

Essential Qualifications and Skills

  • मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी या इंस्टीटूशन से ग्रेजुएशन डिग्री
  • 5000 की डिप्रेशन ऑन कंप्यूटर इन इंग्लिश और गुजरती
  • बेसिक नॉलेज ऑफ़ कंप्यूटर
  • नॉलेज ऑफ़ इंग्लिश , हिंदी तथा गुजरती


Age Limit

उम्मीदवार की आयु आवेदन करने की अंतिम तिथि यानी 19/05/2023 को 21 वर्ष से कम तथा 35 वर्ष से ज्यादा नहीं होनी चाहिए। ऐज रिलैक्सेशन से सम्बंधित ज्यादा जानकारी के लिए डिटेल्ड नोटिफिकेशन पढ़े।


Examination Scheme

Examination Type Maximum MarksDuration of Exam
Elimination Test (Objective Type – MCQs)100 90 Minutes
Main Written Examination (Descriptive Type) 6090 Minutes
Practical / Skill Test (Typing Test)4010 Minutes

Application Fees

अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, सामाजिक और शैक्षिक रूप से पिछड़े वर्ग, आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग, अलग-अलग सक्षम व्यक्तियों [पीएच – केवल अस्थि विकलांग] और भूतपूर्व सैनिकों से संबंधित उम्मीदवारों को ₹ 500 / – के साथ-साथ सामान्य बैंक शुल्क का भुगतान करने की आवश्यकता होगी।
अन्य सभी उम्मीदवारों को ₹1000/- के शुल्क के साथ सामान्य बैंक शुल्क का भुगतान करना होगा।

आवेदन शुल्क ऑनलाइन या ऑफलाइन माध्यम दोनों से किया जा सकता हैं।


Important Links

ऑफिसियल वेबसाइट के लिए यहाँ क्लिक करे

डिटेल्ड नोटिफिकेशन के लिए यहाँ क्लिक करें

ऑनलाइन आवेदन करने के लिए यहाँ क्लिक करें

प्रतियोगी परीक्षाओ की तैयारी के लिए यहाँ क्लिक करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *