IOCL Recruitment 2022

IOCL Recruitment 2022: इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन लिमिटेड (IOCL) ने एडिशनल चीफ मेडिकल ऑफिसर (ACMO) और सीनियर मेडिकल ऑफिसर (SMO) के पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित मांगे हैं। योग्य एवम इच्छुक उम्मीदवार आवेदन करने से पहले पूरी Details ध्यान से पढ़ ले।

IOCL Latest Vacancy Details:

Senior Medical Officer : 35 posts
Add. Chief Med. Officer: 08 posts
Total Vacancies :43

यह भी पढ़े : Viral video : लो चली मैं अपने देवर की बारात लेके भाभी के साथ नाचा देवर तो दुल्हन ने दिखाए ऐसे तेवर

IOCL Recruitment 2022: SMO, ACMO Age Limit

सीनियर मेडिकल ऑफिसर (SMO) अधिकारी और एडिशनल चीफ मेडिकल ऑफिसर (ACMO) के लिए उम्मीदवारों की आधिकतम आयु सीमा 50 साल हैं।

IOCL Application Fee :आवेदन शुल्क

General, OBCऔर EWS कैटेगरी के उम्मीदवारों को SBI E-COLLECT के माध्यम से 300 रुपये की एप्लिकेशन फीस का भुगतान करना होगा। SC/ST/ESM केटेगरी के कैंडिडेट्स के आवेदन शुल्क में छूट प्रदान की गई हैं।

IOCL Recruitment selection process : चयन प्रक्रिया

कैंडिडेट्स का सिलेक्शन पर्सनल इंटरव्यू के आधार पर किया जाएगा।

कैसे करें आवेदन: How to apply for IOCL SMO & ACMO 2022

एप्लिकेशन शुल्क जमा करने के पश्चात कैंडिडेट्स को अपने सभी शैक्षणिक सर्टिफिकेट्स के साथ भर हुआ आवेदन Form नीचे बताये गए पते पर आवेदन फीस जमा करने के बाद उम्मीदवारों को आवश्यक डॉक्यूमेंट के साथ भरे हुआ आवेदन फॉर्म को नीचे दिए पते पर जमा करना होगा।

द एडवाइजर, पोस्ट बॉक्स नंबर 3096, हेड पोस्ट ऑफिस, लोधी रोड़, नई दिल्ली 110003

उम्मीदवारों से निवेदन किया जाता हैं कि vacancy से जुड़ी पूरी जानकारी के लिए नीचे दिए गए ऑफिसियल नोटिफिकेशन के लिंक पर क्लिक करे तथा सम्पूर्ण डिटेल्स पढ़ने के बाद ही आवेदन करें।

Official Notification: click here