IBPS Recruitment 2022: IBPS ने विभिन्न क्षेत्रीय ग्रामीण बैंकों में ऑफिस असिस्टेंट (Multi purpose), ऑफिसर स्केल 1, ऑफिसर स्केल 2 और ऑफिसर स्केल 3 के कुल 8106 पदों की भर्ती के लिए Notification जारी किया हैं।

यह भी पढ़े : NHAI ने बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड। महज 105 घण्टो में बनाई 75 किमी लंबी सड़क।

आईबीपीएस द्वारा इस भर्ती के माध्यम से विभिन्न राज्यों के कुल 43 RRB में विज्ञापित पदों के लिए योग्य उम्मीदवारों का चयन किया जाना है।

पदों की संख्या : 8106

IBPS RRB Vacancy 2022
PostsVacancies
Office Assistants (Multipurpose)4483
Officer Scale I2676
Officer Scale II (General Banking Officer)745
Officer Scale II (Marketing Officer)06
Officer Scale II (Treasury Manager)10
Officer Scale II (Law)18
Officer Scale II (CA)19
Officer Scale II (IT)57
Officer Scale II (Agriculture Officer)12
Officer Scale III80
Total Vacancies8106

IBPS RRB 2022 Notification PDF- Click to Download

IBPS RRB 2022 Important Dates

Online Application Starts on07th June 2022
Online Applications will end on27th June 2022 
Pre-Exam Training Schedule18th August to 23rd August 2022
Call Letters for Prelims ExamJuly 2022
IBPS RRB Preliminary Examination
(Officer Scale-I & Office Assistant)
07th, 13th, 14th, 20th, 21st August 2022
Online Examination – Main / Single Officers (II & III)24th September 2022
Officer Scale I Mains Exam24th September 2022
Office Assistant Mains Exam01st October 2022
Final Result (Provisional Allotment)

Application Fee

उम्मीदवारों को तय परीक्षा शुल्क 850 रुपये का भुगतान करना होगा

Educational Qualification and Age limit

ऑफिस असिस्टेंट (मल्टीपर्पज) –

आयु – उम्मीदवार की आयु 1 जून 2022 को 18 वर्ष से कम तथा 28 वर्ष से ज्यादा नही होनी चाहिए। आरक्षित वर्गों के उम्मीदवारों को अधिकतम आयु सीमा में नियमानुसार छूट दी जाएगी।

शेक्षणक योग्यता

उम्मीदवार को मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या किसी अन्य उच्च शिक्षा संस्थान से किसी भी विषय में ग्रेजुएट होना चाहिए।

ऑफिसर स्केल 1 –

आयु – उम्मीदवार की आयु 1 जून 2022 को 18 वर्ष से कम और 30 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए। आरक्षित वर्गों के उम्मीदवारों को अधिकतम आयु सीमा में नियमानुसार छूट दी जाएगी।

शैक्षणिक योग्यता- किसी भी विषय में ग्रेजुएशन।

ऑफिसर स्केल 2 –

आयु – उम्मीदवार की आयु 1 जून 2022 को 21 वर्ष से कम और 32 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए।
आरक्षित वर्गों के उम्मीदवारों को अधिकतम आयु सीमा में नियमानुसार छूट दी जाएगी।

शैक्षणिक योग्यता- न्यूनतम 50 फीसदी अंकों के साथ ग्रेजुएशन होनी चाहिए।

ऑफिसर स्केल 3 –

आयु – उम्मीदवार की आयु 1 जून 2022 को 21 से कम और 40 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए। आरक्षित वर्गों के उम्मीदवारों को अधिकतम आयु सीमा में नियमानुसार छूट दी जाएगी।

शैक्षणिक योग्यता- बीई/बीटेक/एमबीए डिग्री।