
Indian Geography Quiz in Hindi 03 / भारतीय भूगोल प्रश्नोत्तरी 03
Indian Geography Quiz: जैसा की आप सब जानते हैं कि सभी प्रतियोगी परीक्षाओ जैसे UPSC/SSC/Railway/RRB/Banking आदि में भारतीय भूगोल से सम्बंधित प्रश्न हमेशा पूछे जाते हैं। इस लेख में हम आपके लिए भारतीय भूगोल से सम्बंधित महत्वपूर्ण प्रश्नो की प्रशोत्तरी लेकर आये हैं। सभी प्रश्न महत्वपूर्ण हैं तथा परीक्षोपयोगी हैं। हम Daily आपको लिए इस तरह की प्रश्नोत्तरी लेकर आते रहते हैं। आप रोजाना टेस्ट देकर अपनी तैयारी को और भी बेहतर बना सकते हैं।
टेस्ट देने के बाद अपना स्कोर जरूर चेक करे। इस से आपके आत्मविश्वास में वृद्धि होगी। आप टेस्ट को दोबारा भी दे सकते हैं जिस से की आपको प्रश्न अच्छे से याद हो जाये।
इस टेस्ट में 10 प्रश्न दिए गए हैं। सभी प्रश्नो को ध्यान से पढ़कर ही सही उत्तर का चयन करे। टेस्ट समाप्त होने का बाद प्रत्येक प्रश्न के सही उत्तर आपको बातये जायेंगे ताकि आपको प्रश्न बिलकुल अच्छे से याद हो जाये।
Today’s Topic: Indian Geography Quiz for UPSC/SSC in Hindi
टेस्ट के लिए महतवपूर्ण निर्देश
- सभी प्रश्न ध्यान से पढ़।
- इस टेस्ट में कुल 10 बहुविकल्पीय प्रश्न दिए गए हैं।
- प्रत्येक प्रश्न 1 अंक का हैं।
- किसी भी प्रकार की नेगेटिव मार्किंग नहीं हैं
Quiz On Indian Geography in Hindi
General Knowledge Questions for UPSC/SSC/Railway
दोस्तों जैसा की आप सब जानते हैं की सामान्य ज्ञान तथा करंट अफेयर्स प्रतियोगी परीक्षाओ के लिए कितनी महतवपूर्ण हैं।
कोई भी प्रतियोगी परीक्षा हो उसमे सामान्य ज्ञान से सम्बंधित प्रश्न जरूर पूछे जाते हैं।
कई बार परीक्षाओ में बहुत ही आसान प्रश्न पूछे जाते हैं जिनका उत्तर हम नहीं दे पाते हैं।
इसीलिए सामान्य ज्ञान को रिवाइज करते रहना बहुत आवश्यक हैं
यहाँ पर UPSC /SSC /Railways /Banking/CTET/State Exams से सम्बंधित सभी प्रकार की जनरल नॉलेज के प्रश्न तथा सभी राज्यों में होने वाली प्रतियोगी परीक्षाओ के लिए करंट अफेयर्स तथा जनरल नॉलेज की प्रश्नोत्तरी या टेस्ट आदि उपलब्ध करवाई जाती हैं। हमारी टेस्ट सीरीज आपको किसी लगी हमें कमेंट बॉक्स में लिख कर जरूर बताइएं।
You Can Join Us On…………….
Telegram | Click here |
दोस्तों निचे कुछ लिंक दिए गए हैं जिन पर क्लिक करके आप अलग अलग विषयो के टेस्ट दे सकते हैं। यहां आप Indian History/Indian Economy/Indian Polity and Constitution/Agriculture/General science/Computer आदि विषयो पर आधारित टेस्ट दे सकते हैं
Current Affairs Quiz | Click here |
Daily Current Affairs in Hindi and English | Click here |
General Knowledge Quiz | Click here |
हमारी वेबसाइट पर आपको सभी प्रतियोगी परीक्षाओ के लिए स्टडी मटेरियल समय समय पर उपलब्ध करवाया जायेगा। आप हमारा ग्रुप भी ज्वाइन कर सकते हो । ग्रुप में प्रतिदिन नई नई क्विज डाली जाती हैं जिस से आप बिना अपना समय बर्बाद किये टेस्ट दे सकते है।
Topics covered in this article – General Knowledge Quiz in Hindi and English, General Knowledge questions with answer, General Awareness Questions with answers, Static GK Questions, Daily Current Affairs quiz in Hindi and English.
Leave a Reply