Indian Polity MCQ Questions in Hindi : दोस्तों आज के इस लेख में हम आपके लिए Indian Polity यानी भारतीय राजनीति के अति महतवपूर्ण प्रश्न उत्तर लाये हैं। सभी प्रश्न पूर्व में हुई प्रतियोगी परीक्षाओ से लिए गए हैं। सभी प्रश्न प्रतियोगी परीक्षाओ की तैयारी के लिए अत्यंत महतवपूर्ण हैं।
अगर आप SSC CHSL, SSC CGL, SSC MTS, SSC GD, Railways, NDA, UPSC, State Government Exams तैयारी कर रहे हैं तो आपको Indian Polity Questions को अच्छे से पढ़ना चाहिए।
Indian Polity MCQ Questions in Hindi
Q.1 संघीय प्रणाली का पहला प्रयास भारत सरकार अधिनियम किसके द्वारा किया गया था ?
- (A) 1919
- (B) 1909
- (C) 1935
- (D) इनमें से कोई नहीं
1935
Q.2 भारतीय संविधान का कौन – सा अनुच्छेद राष्ट्रपति के पद के लिए पुन: निर्वाचन की योग्ताएं निर्धारित करता है ?
- (A) अनुच्छेद 54
- (B) अनुच्छेद 52
- (C) अनुच्छेद 55
- (D) अनुच्छेद 57
अनुच्छेद 57
Q.3 भारत की सम्प्रभुता किसमें निहित है ?
- (A) भारतीय संसद में
- (B) प्रधानमंत्री में
- (C) भारत की जनता में
- (D) राष्ट्रपति में
भारत की जनता में
Q.4 भारतीय संविधान में समवर्ती सूची किसके संविधान से ली गई है ?
- (A) जर्मनी
- (B) ऑस्ट्रेलिया
- (C) यू. एस. ए.
- (D) कनाडा
ऑस्ट्रेलिया
Q.5 भारतीय संविधान के किस अनुच्छेद में अल्पसंख्यकों के हितों के संरक्षण की व्यवस्था है ?
- (A) अनुच्छेद 32
- (B) अनुच्छेद 29
- (C) अनुच्छेद 19
- (D) अनुच्छेद 14
अनुच्छेद 29
Indian Polity Objective Type Questions
Q.6 संविधान सभा के विचार का औपचारिक रूप से प्रतिपादन किसके द्वारा किया गया ?
- (A) महात्मा गांधी
- (B) मोतीलाल नेहरु
- (C) एम. एन. राय
- (D) जवाहरलाल नेहरु
एम. एन. राय
Q.7 भारतीय संविधान का कौन – सा लक्षण आयरिश संविधान से अनुप्रेरित है ?
- (A) मौलिक कर्तव्य
- (B) नीति निर्देशक सिद्धांत
- (C) राज्य सभा में सदस्यों का मनोनयन
- (D) राष्ट्रपति के निर्वाचन की प्रक्रिया
नीति निर्देशक सिद्धांत
Q.8 नौकरियों तथा शैक्षणिक संस्थाओं में समाज के कमजोर वर्ग के लिए आरक्षण उपलब्ध कराने के लिए केंद्र सरकार को संविधान का कौन – सा अनुच्छेद अधिकार प्रदान करता है ?
- (A) अनुच्छेद 14
- (B) अनुच्छेद 16
- (C) अनुच्छेद 17
- (D) अनुच्छेद 23
अनुच्छेद 16
Q.9 भारत में सचिव का पद किसके द्वारा निर्मित किया गया था ?
- (A) भारत सरकार अधिनियम, 1858
- (B) मार्ले-मिन्टो सुधार, 1909
- (C) भारतीय परिषद अधिनियम, 1861
- (D) मांटेग्यू-चेम्सफोर्ड सुधार
भारत सरकार अधिनियम, 1858
Q.10 वर्ष 1942 में किस योजना के तहत यह स्वीकार किया गया कि भारत में एक निर्वाचित संविधान सभा का गठन होगा, जो युद्धोपरांत संविधान का निर्माण करेगी ?
- (A) माउंटबेटन योजना
- (B) क्रिप्स योजना
- (C) कैबिनेट मिशन योजना
- (D) वेवेल योजना
क्रिप्स योजना