Bharatpur nh 21 jam by people demanding 12 percent reservation

भारत के सबसे बड़े राज्य राजस्थान में एक बार फिर से आरक्षण को लेकर आंदोलन शुरू हो गया हैं। आंदोलनकारियों ने नेशनल हाईवे-21 पिछले दो दिन से जाम किया गया हैं। इस बार ये आंदोलन कुशवाहा शाक्य, माली तथा मौर्य समाज ने अलग से 12% रिजर्वेशन की मांग की हैं।

यह भी पढ़े :सिंगल यूज़ प्लास्टिक पर सरकार ने लगाया बैन : फ्रूटी, कोको कोला जैसी कंपनियों की निकली हवा

आपको बता दे की सैकड़ो की संख्या में लोगो ने हाथो में लाठी लेकर नेशनल हाईवे-21 को जाम कर दिया हैं। भरतपुर में आरक्षण के लिए आंदोलन के चलते इंटरनेट सेवाएं बंद कर दी गयी हैं। आंदोलन से सम्बंधित गलत अफ़वाए न फैले इसीलिए संभागीय आयुक्त ने जिले में इंटरनेट सेवाएं बंध करने के आदेश दिए हैं।

यह भी पढ़ें : अब मोटू पतलू सिखाएंगे टैक्स सबंधी गुर। वित्त मंत्री सीतारमण ने लांच किये गेम्स और कॉमिक बुक्स

आपको बता दे की आरक्षण संघर्ष समिति के संरक्षक लक्ष्मण सिंह कुशवाहा ने बताया की समाज के लोग संविधान के तहत ही आरक्षण के लिए मांग कर रहे हैं। उन्होंने कहा की संविधानके अनुच्छेद 16 (4) में आरक्षण के लिए मांग करने का प्रावधान दिया गया हैं। उन्होंने बताया की जो जातिया अति पिछड़ी हुई हैं, उन्हें राज्य सरकार अपने स्तर पे आरक्षण दे सकती हैं। इस आरक्षण का केंद्र से कोई सम्बन्ध नहीं हैं। ये राज्य सरकार अपने विवेक से फैसला ले सकती हैं।