Skip to content
Home » Physics Most Important MCQ Questions in Hindi | Physics Objective Type Questions

Physics Most Important MCQ Questions in Hindi | Physics Objective Type Questions

Physics Most Important MCQ Questions in Hindi : दोस्तों आज के इस लेख में हम आपके लिए Physics यानी भौतिक विज्ञानं के अति महतवपूर्ण प्रश्न उत्तर लाये हैं। सभी प्रश्न पूर्व में हुई प्रतियोगी परीक्षाओ से लिए गए हैं। सभी प्रश्न प्रतियोगी परीक्षाओ की तैयारी के लिए अत्यंत महतवपूर्ण हैं।

अगर आप SSC CHSL, SSC CGL, SSC MTS, SSC GD, Railways, NDA, UPSC, State Government Exams तैयारी कर रहे हैं तो आपको भौतिक विज्ञानं विषय को अच्छे से पढ़ना चाहिए।

Q.1 ऊर्जा के सभी रूप में अन्ततः स्त्रोत किसे माना जाता है ?

  1. कोयला
  2. परमाणु
  3. जल
  4. सूर्य

सूर्य


Q 2 वायुमण्डल में प्रकाश के विसरण का कारण है ?

  1. कार्बन डाईऑक्सायड
  2. जलवाष्प
  3. हीलियम
  4. धूलकण

धूलकण


Q.3 सौर सेल बनाने के लिए किस धातु का उपयोग किया जाता है ?

  1. स्टील
  2. सिलिकॉन
  3. अबरख
  4. शीशा

सिलिकॉन


Q.4 फोटोग्राफी में मुख्य रंग कौसने होते है?

  1. लाल, पीला, हरा
  2. लाल, नीला, पीला
  3. नीला, पीला, हरा
  4. लाल, नीला, हरा

लाल, नीला, हरा


Q.5 कैमरे में किस प्रकार का लेन्स उपयोग में लाया जाता है ?

  1. उत्तल
  2. वर्तुलाकार
  3. समान मोटाई का
  4. अवतल

उत्तल


Q.6 कार्य का मात्रक है ?

  1. वाट
  2. जूल
  3. न्यूटन
  4. एम्पियर

जूल


Q.7 वाशिंग मशीन का कार्य सिद्धांत है ?

  1. उपकेन्द्रण
  2. विसरण
  3. अपकेन्द्रण
  4. अपोहन

अपकेन्द्रण


Q.8 निम्नलिखित में से कौन वेक्टर मात्रा है ?

  1. ऊर्जा
  2. तापमान
  3. बल
  4. चाल

बल


Q.9 हीरा चमकदार दिखायी देता है ?

  1. अपवर्तन के कारण
  2. प्रकीर्णन के कारण
  3. परावर्तन के कारण
  4. सामूहिक आंतरिक परावर्तन के कारण

सामूहिक आंतरिक परावर्तन के कारण


Q.10 द्रव की बूंद की आकृति गोलाकार होने का कारण है ? (Physics Most Important MCQ Questions in Hindi)

  1. श्यानता
  2. अल्प भार
  3. पृष्ठ तनाव
  4. वायुमण्डलीय दाब

पृष्ठ तनाव


Pages: 1 2 3 4 5

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *