PM Kisan Samman Nidhi yojna 11th Installment Release: प्रधानमंत्री मोदी आज जारी करेंगे किसान सम्मान निधि की 11वीं किस्त, ऐसे चेक करें लिस्ट में अपना नाम

पीएम किसान योजना में Registered किसानों का इंतजार अब जल्द खत्म होने वाला है। पात्र किसानों को इस योजना की 11 वीं किस्त आज 31 मई को जारी होने जा रही हैं।

भाजपा की केंद्र सरकार के आठ साल का कार्यकाल पूरा होने के उपलक्ष्य में शिमला के रिज मैदान में आज गरीब कल्याण सम्मेलन का आयोजन होगा। इस मौके पर पीएम मोदी 16 योजनाओं के लाभार्थियों से संवाद भी करेंगे। इसमें देशभर के लाभार्थी शामिल होंगे। पीएम मोदी किसान सम्मान निधि की 11वीं किस्त भी जारी करेंगे। इससे 10 करोड़ से अधिक किसान लाभान्वित होंगे।

सूत्रों के अनुसार पीएम मोदी शिमला में पीएम किसान की यह किस्त जारी करेंगे। हालांकि, अगर आप पात्र किसान हैं, तो योजना का लाभ लेने के लिए आपकी केवाईसी (KYC) अपडेट होना अनिवार्य है। KYC अपडेट कराने की आखिरी तारीख 31 मई है। अगर आपकी KYC आखिरी तारीख तक Update नहीं होती है, तो आपको पीएम किसान की 2,000 रुपये की किस्त का लाभ नहीं मिल पाएगा।

क्या हैं पीएम किसान सम्मान निधि योजना: What is PM Kisan Samman Nidhi yojna status check

पीएम किसान सम्मान निधि योजना के तहत लाभार्थी किसानों को हर साल 6,000 रुपये प्राप्त होते हैं। यह राशि 2,000 रुपये की तीन किस्तों में किसानों को मिलती है।

Also Read: Share Market/Stock Market क्या होता हैं।

इस तरह ऑनलाइन अपडेट करें KYC

स्टेप 1. पीएम-किसान की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाएं।

स्टेप 2. दाईं तरफ उपलब्ध eKYC विकल्प पर क्लिक करें।

स्टेप 3. अपना आधार नंबर, कैप्चा कोड दर्ज करें और सर्च बटन पर क्लिक करें।

स्टेप 4. आधार कार्ड से लिंक्ड Mobile नंबर दर्ज करें।

स्टेप 5. अब ‘Get OTP’ पर क्लिक करें और प्राप्त हुआ OTP दर्ज कर दें। इसके साथ ही आपकी केवाईसी अपडेट (KYC Update) हो जाएगी।

पीएम किसान में लाभार्थी किसानों की स्थिति ऑनलाइन देखने का यह है PROCESS

स्टेप 1. पीएम किसान सम्मान निधि की Official वेबसाइट- pmkisan.gov.in पर जाएं।

स्टेप 2. ‘Beneficiary Status’ विकल्प पर क्लिक करें।

स्टेप 3. आधार कार्ड संख्या, खाता नम्बर या मोबाइल नंबर में से किसी एक का चयन करें।

स्टेप 4. ‘Get Data’ पर click करें। इसके साथ ही लाभार्थियों को अपना स्टेटस दिख जाएगा।