
PMSBY :केंद्र सरकार ने 1 जून से प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना (PMSBY) का प्रीमियम बढ़ा दिया है। अब आपको प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना के लिए वार्षिक प्रीमियम 12 रुपए से बढ़ाकर 20 रुपए का भुगतान करना होगा। इस योजना के तहत सरकार आपको 2 लाख का Death Insurance देती है। यानी इस योजना के तहत 2 लाख रुपए का कवर मिलता है वहीं अलग-अलग परिस्थितियों में एक लाख रुपए का कवर मिलता हैं। इस लेख के माध्यम से हम आपको इस योजना के बारे में बता रहे हैं।
PMSBY All Details in Hindi
प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना क्या हैं ? What is PMSBY in Hindi
प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना की घोषणा केंद्र सरकार द्वारा वर्ष 2015 में की गयी थी। सरकार की इस योजना का उद्द्शेय भारत की विशाल आबादी को सुरक्षा बीमा प्रदान करना है। जिस व्यक्ति के पास कोई दुर्घटना बीमा नहीं हैं वह इस योजना के तहत 1.5 रूपये मासिक यानी 20 रूपये वार्षिक प्रीमियम पर दूर्घटना बीमा करवा सकता हैं। पहले इस बीमे के लिए 12 रूपये वार्षिक प्रीमियम देना होता था। इस योजना का लाभ 18-70 वर्ष की आयु का कोई भी व्यक्ति उठा सकता हैं। योजना में एनरोल होने के लिए व्यक्ति के पास सक्रिय बैंक खाता होना अनिवार्य हैं।
प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना के लिए आवेदन कैसे करें
- प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना में आवदेन करने के लिए आपके पास एक सक्रिय बैंक खाता होना अनिवार्य हैं।
- प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना (PMSBY) का फॉर्म आप ऑनलाइन या फिर बैंक जाकर भर सकते हैं।
- आप किसी भी बैंक के जरिये यह इंश्योरेंस ले सकते हैं।
- आपका प्रीमियम बैंक अकाउंट से सीधे डेबिट हो जाता है।
- बीमा कवर की अवधध एक वर्घ है, जो 01 जन स 31 मई तक होगी।
- प्रीमियम के लिए आपको बैंक फार्म में यह स्वीकृति देनी होगी कि आपके खाते से प्रीमियम की राशि खुद ही काट ली जाए। बैंक हर साल 1 जून को आपके खाते से प्रीमियम की राशि खुद ही काट लेंगे।
- आवेदक की उम्र 18 साल होना चाहिए। वहीं, अधिकतम इस बीमा को 70 साल तक दिया जा सकता है।
दुर्घटना में मृत्यु होने पर 2 लाख रुपए का कवर
क्रमांक | लाभ की तालिका | बीमित राशि |
क. | मृत्यु | 2 लाख रूपये |
ख. | दोनों आँखों की कुल तथा अपूरणीय क्षति या दोनों हाथो अथवा दोनों पेरो का काम करने में असक्षम होना या एक आँख की नजर खो जाना और एक हाथ अथवा एक पैर का काम करने में असक्षम होना। | 2 लाख रूपये |
ग. | एक आँख की नजर की कुल तथा अपूर्णिय क्षति या एक हाथ अथवा एक पैर का काम करने में असक्षम होना | 1 लाख रूपये |
Gk Quiz in Hindi: Click here
PMSBY Full Form : Pardhanmantri Suraksha Bima Yojna
PMSBY Scheme all details in hindi like age limit, policy
Leave a Reply