Skip to content
Home » Reasoning Quiz in Hindi : एक आदमी ने एक महिला से कहा, “तुम्हारे इकलौते भाई का बेटा मेरी पत्नी का भाई है।” पुरुष के लिए महिला क्या है।

Reasoning Quiz in Hindi : एक आदमी ने एक महिला से कहा, “तुम्हारे इकलौते भाई का बेटा मेरी पत्नी का भाई है।” पुरुष के लिए महिला क्या है।

Reasoning Quiz in Hindi

Reasoning Quiz in Hindi :एक आदमी ने एक महिला से कहा, “तुम्हारे इकलौते भाई का बेटा मेरी पत्नी का भाई है।” पुरुष के लिए महिला क्या है।Reasoning Questions in Hindi for UPSC and SSC CGL, SSC CHSL, SSC MTS, Railway Recruitment Exam, Bank Exam, State PCS Exams.

प्रतियोगी परीक्षाओं में Reasoning के महत्व को देखते हुए हमने आप सभी के लिए सामान्य ज्ञान से संबंधित प्रश्न की एक सीरीज शुरू की हैं। इस सीरीज के माध्यम से आप सभी प्रकार की प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी आसानी से कर सकते हैं। रोजाना नए प्रश्नों के लिए हमारी वेबसाइट पर नियमित रूप से visit करे।

प्रश्नोत्तरी के लिए महत्वपूर्ण निर्देश

  • सभी प्रश्न अनिवार्य हैं।
  • इस टेस्ट में कुल 10 प्रश्न दिए गए हैं।
  • प्रत्येक प्रश्न 3 अंक का हैं।
  • किसी भी प्रकार की नेगेटिव मार्किंग नहीं हैं।

Reasoning Quiz in Hindi

53

Reasoning Quiz in Hindi

1 / 10

निचे चार वर्ण समूह दिए गए हैं , जिनमे से तीन किसी सन्दर्भ में एक समान हैं और उनमे से एक असंगत हैं , उस असंगत वर्ण समूह का चयन कीजिये।

2 / 10

दिए गए विकल्पों में से वः संख्या चुनिए, जो निम्नलिखित श्रृंखला में प्रश्नचिन्ह (?) के स्थान पर आएगी।

10, 22, 35, 40, 72, 40, ?

3 / 10

सही विकल्प चुनिए, जो तीसरी संख्या से उसी प्रकार सम्बंधित हैं, जिस प्रकार दूसरी संख्या पहली संख्या से सम्बंधित हैं :- 16 :144 :: 28 : ?  

4 / 10

वह सही विकल्प चुनिए, जो दिए गए शब्दों के उस क्रम में दर्शाता हैं , जिस क्रम में वे अंग्रेजी शब्दकोश में आते हैं।

  1. Sorting
  2. Solitary
  3. Solution
  4. Sophisticate
  5. Solvent

5 / 10

उस विकल्प का चयन कीजिये , जिसके शब्दों के मध्य वही सम्बन्ध हैं, जो दिए गए शब्द युग्म के शब्दों के मध्य हैं :- क्रोध :: भावना  

6 / 10

दिए गए पैटर्न का ध्यानपूर्वक अध्ययन कीजिये और वह संख्या चुनिए, जो इसमें प्रश्नचिन्ह (?) के स्थान पर आ सकती हैं।

14    16   13
18     6     ?
12    21   17 

7 / 10

किसी विशिष्ट कूटभाषा में 'FRENCH' को '114' और 'LOSS' को '47' के रूप में कूटबद्ध किया गया हैं, तो उसी भाषा में 'COURSE' को कैसे कूटबद्ध किया जायेगा ?

8 / 10

वह  विकल्प चुनिए, जिसमे संख्याएँ एक दूसरे से उसी तरह से सम्बंधित हैं , जैसे नीचे दिए गए सेट की संख्याएँ एक दूसरे से सम्बंधित हैं.

(6, 9, 45)

9 / 10

किन दो संख्याओं का स्थान परस्पर बदले से दिया गया समीकरण सही हो जायेगा ?

36 x 81÷9 -(88÷4)+14 + (22 +7 )= 169    

10 / 10

17 अप्रैल 2014 को कौनसा दिन था ?

Your score is

The average score is 25%

0%

यह प्रश्नोतरी बनाते हुए प्रश्न और उत्तर दोनो का चयन बहुत ध्यान से किया गया हैं।यदि आपको फिर भी प्रश्नोत्तरी में किसी प्रकार कोई त्रुटि दिखती है तो हमे कमेंट बॉक्स में जरूर लिखे।धन्यवाद!

Reasoning Questions for UPSC, SSC and Railway Exams

Q. जैसे किसी गाय के लिए बछड़ा है, वैसे ही किसी बकरी के लिए है ?

(A) बछेड़ा

(B) पिल्ला

(C) छौना

(D) मेमना

Ans: मेमना

Q. मोची : चमड़ा : : दर्जी : ?

(A) बजाज

(B) कमीज

(C) धागा

(D) कपड़ा

Ans : कपड़ा

Q. ‘मछली’ जैसे जल से सम्बन्धित है, वैसे ही ‘चिड़िया’ किससे सम्बन्धित है ?

(A) आकाश

(B) वायु

(C) जल

(D) भोजन

Ans: आकाश

Q. भेड़ : मटन : : हिरन : ?

(A) मीट

(B) वील

(C) फ्लेश

(D) वेनिजन

Ans : वेनिजन

Q. ‘जहाज’ जैसे ‘कप्तान’ से सम्बन्धित है, वैसे ही ‘अखबार’ किससे सम्बन्धित है ?

(A) प्रकाशक

(B) सम्पादक

(C) मुद्रक

(D) पाठक

Ans: संपादक

Q. पोशाक : दर्जी : : ? : बढ़ई

(A) चमड़ा

(B) लकड़ी

(C) फर्नीचर

(D) कपड़ा

Ans : फर्नीचर

Q. पुस्तक : शेल्फ : : कपड़े :

(A) कबर्ड

(B) वॉर्डराब

(C) ब्युरो

(D) हैंगर

Ans : कबर्ड

Q. निम्नलिखित शब्दों में से विषम शब्द चुनिए ?

(A) पत्र

(B) स्पीड पोस्ट

(C) एस एम एस

(D) मनी ऑर्डर

Ans : एस एम एस

Q. निम्नलिखित शब्दों में से विषम शब्द चुनिए ?

(A) वर्ग फीट

(B) वर्गमूल

(C) वर्ग इंच

(D) वर्ग मीटर

Ans : वर्गमूल

Q. निम्नलिखित शब्दों में से विषम शब्द चुनिए ?

(A) नाक

(B) होंठ

(C) गला

(D) आँखे

Ans: गला

दोस्तों जैसा की आप सब जानते हैं कि सभी प्रतियोगी परीक्षाओ में सामान्य ज्ञान से सम्बंधित प्रश्न अवश्य पूछे जाते हैं। आपको रोजाना सामान्य ज्ञान से सम्बंधित प्रश्नो को रिवाइज करते रहना चाहिए। हम रोजाना आपके लिए नई पोस्ट लाते रहते हैं। आप डेली इस वेबसाइट पर विजिट करके अपनी तैयारी को और भी बेहतर बना सकते हैं।

Some Other Categories for You

Indian Polity QuizClick here
Indian Geography QuizClick here
Indian History QuizClick here
General ScienceClick here

हमारी वेबसाइट पर आपको सभी प्रतियोगी परीक्षाओ के लिए स्टडी मटेरियल समय समय पर उपलब्ध करवाया जायेगा। आप हमारा ग्रुप भी ज्वाइन कर सकते हो । ग्रुप में प्रतिदिन नई नई क्विज डाली जाती हैं जिस से आप बिना अपना समय बर्बाद किये टेस्ट दे सकते है।

अगर आप रोजाना स्टडी मटेरियल अपने व्हाट्सप्प पर पाना चाहते हैं तो हमे 9671027749 पर whatsapp करे। इस स्टडी ग्रुप में रोजाना करंट अफेयर्स के महत्वपूर्ण प्रश्न व अन्य परीक्षोपयोगी स्टडी मटेरियल प्रोवाइड किया जाता हैं।

Topics Covered in this article

General Knowledge Questions in Hindi for UPSC, SSC CGL, SSC CHSL, SSC MTS, Railway Recruitment Board Exam, Bank Exam and State PCS Exams like HPSC,BPSC, UPPSC, MPPSC, RPSC and other competitive exams. All Questions are important and simple to remember.

विज़िटर्स के लिए अंतिम शब्द : अगर आपको यह पोस्ट पसंद आयी हैं तो इसे अपने सभी शेयर जरूर करे। रोजाना इस वेबसाइट पर विजिट करे और अपनी तैयारी को और भी बेहतर बनाये।

इस प्रश्नोत्तरी को बनाते समय सभी प्रश्न और उनके उत्तरो को ध्यान से लिखा गया हैं। लेकिन फिर भी अगर आपको किसी प्रकार की त्रुटि मिलती हैं तो हमे कमेंट बॉक्स में जरूर लिखे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *