Skip to content
Home » Science Quiz in Hindi : सबसे बड़ी आँखें किस स्तनधारी प्राणी की होती है? Science Important Questions

Science Quiz in Hindi : सबसे बड़ी आँखें किस स्तनधारी प्राणी की होती है? Science Important Questions

Science Quiz in Hindi

Science Quiz in Hindi : सबसे बड़ी आँखें किस स्तनधारी प्राणी की होती है ? सामान्य विज्ञान के महत्वपूर्ण प्रश्न। Science Quiz in Hindi for UPSC and SSC CGL, SSC CHSL, SSC MTS, Railway Recruitment Exam, Bank Exam, State PCS Exams.

General Science Quiz in Hindi: दोस्तो प्रत्येक प्रतियोगी परीक्षा में सामान्य विज्ञान से संबंधित प्रश्न पूछे जाते हैं। बिना सामान्य विज्ञान के प्रश्नों की तैयारी करें हम किसी भी परीक्षा में अच्छे अंक प्राप्त नही कर सकते हैं। हमे रोजाना सामान्य विज्ञान के प्रश्नों को पढ़ते रहना चाहिए। इस से हमारे ज्ञान में वृद्धि तो होती ही हैं और प्रतियोगी परीक्षाओं में भी काफी मदद मिलती हैं।

प्रश्नोत्तरी के लिए महत्वपूर्ण निर्देश

  • सभी प्रश्न अनिवार्य हैं।
  • इस टेस्ट में कुल 10 प्रश्न दिए गए हैं।
  • प्रत्येक प्रश्न 3 अंक का हैं।
  • किसी भी प्रकार की नेगेटिव मार्किंग नहीं हैं।

General Science Quiz in Hindi

2097

General Science Quiz in Hindi Part 03

1 / 10

 एक अंतरिक्ष यात्री को अंतरिक्ष से आसमान कैसा दिखाई देता हैं ?

2 / 10

प्रकाश वर्ष किसकी ईकाई हैं ?

3 / 10

वह वैज्ञानिक कौन थे जिन्हों सर्वप्रथम बताया की पृथ्वी सूर्य के चारो ओर परिक्रमण करती हैं ?

4 / 10

रबड़ को सल्फर से गर्म करके उसको गुणवत्ता बढ़ाने की प्रक्रिया को कहते हैं ?

5 / 10

ड्राई आइस (Dry Ice) के नाम से किसे जाना जाता हैं ? 

6 / 10

डेसीबल का इस्तेमाल किसके मापन के लिए की जाती हैं ?

7 / 10

एक लोहे की गेंद को यदि पारे या मर्करी (Hg) से भरी बाल्टी में डुबोया जाये तो क्या होगा ?  

8 / 10

स्पिनिंग न्यूट्रॉन तारा किस नाम से जाना जाता हैं ?

9 / 10

तारो का रंग किस पर निर्भर करता हैं ?

10 / 10

जल का घनत्व किस तापमान पर सर्वाधिक होता हैं ?

Your score is

The average score is 53%

0%

General Science Questions for UPSC, SSC and Railway Exams

Q1. निर्वात में ध्वनि का वेग कितना होता है

Ans:– निर्वात में ध्वनि चल नहीं सकती (ध्वनि चलने के लिए माध्यम)

Q2. ‘वेन्चुरीमीटरसे क्या मापा जाता हैं

Ans:– जल के प्रवाह की दर को

Q3. दाब का SI मात्रक क्या होता है

Ans:– पास्कल (1 Pa = 1 N/m2) (पास्कल का सिद्धान्त – ब्लेज पास्कल)

Q4. क्यूरी किसकी इकाई का नाम है?
Ans:– रेडियोएक्टिव धर्मिता 

Q5. ‘सेकेण्ड पेण्डुलमका आवर्तकाल कितना होता है

Ans:2 सेकेण्ड

Q6. वसा में घुलनशील विटामिन का नाम बताये

Ans:VIT – KEDA

Q7. ‘जीवविज्ञान के जनक’ (Father of Biology) के नाम से जाने जाते हैं

Ans:– अरस्तू

Q8. किस रंग की तरंग दैर्ध्य सबसे कम होती है

Ans:– बैगनी (सबसे अधिक तरंग दैर्ध्य लाल रंग)

Q9. कमरे में रखे रेफ़्रीजरेटर का दरवाज़ा खोल दिया जाता है तो कमरे का ताप ———-जाता हैं?
Ans:– बढ़ (ये वाष्पीकरण के सिद्धांत पर काम)

Q10. कुल कितने मूल मात्रक (Fundamental Units) होते हैं

Ans:7 (लम्बाई, द्रव्यमान, समय, विद्युत धारा, ताप, ज्योति तीव्रता और पदार्थ की मात्रा)

Q11. Botany (वनस्पति विज्ञान) शब्द की उत्पत्ति किस भाषा के शब्द से हुई है

Ans:– ग्रीक

General Science Questions in Hindi

Q12. किसके द्वारा दूध खट्टा होता है

Ans:– जीवाणु (Bacteria) (लैक्टिक अम्ल)

Q13. एक लड़की झूला झूल रही है। उसके पास एक अन्य लड़की आकर बैठ जाती है, तो झूले का आवर्तकाल ———— रहेगा

Ans:– अपरिवर्तित

Q14. मानव शरीर में रक्त का थक्का किस विटामिन की वजह से बनता है

Ans:– विटामिन K (फाइलोक्विनोन)

Q15. मनुष्य के नेत्रों के संचालन के लिए किस विटामिन की आवशकता होती है

Ans:– विटामिन A (रेटीनाल) (रतौंधी – Night Blindness)

Q16. छिली हुई सब्जियों को धोने से कौनसा विटामिन निकल जाता है

Ans:– विटामिन C  (एस्कॉर्बिक ACID – C6H8O6)

Q17.  ‘जीवविज्ञान’ (Bilology) शब्द का प्रयोग सर्वप्रथम किसने किया था

Ans:– लैमार्क तथा ट्रेविरेनस ने

Q18. सार्स (S.A.R.S.) क्या है

Ans:– विषाणु जनित रोग (SARS – Severe Acute Respiratory Syndrome)

Q19. ‘चिकित्सा शास्त्र का जनककिसे कहा जाता हैं

Ans:– हिप्पेक्रेटस

Q20. जन्तुविज्ञान (Zoology) के जनक कहलाते हैं

Ans:– अस्तू

Q21. वनस्पिति विज्ञान (Botany) के जनक कोन हैं? 

Ans:- थियोफ्रेस्टस

Q22. फाइकोलॉजी (Phycology) में किसका अध्ययन किया जाता है? 

Ans:- शैवाल (Algae) का

Q23. सबसे बड़ी आँखें किस स्तनधारी प्राणी की होती है?

Ans:- हिरण






Some Other Categories for You

Indian Polity Quiz Click here
Indian Geography Quiz Click here
Indian History Quiz Click here
General Science Click here

अगर आप रोजाना स्टडी मटेरियल अपने व्हाट्सप्प पर पाना चाहते हैं तो हमे 9671027749 पर whatsapp करे। इस स्टडी ग्रुप में रोजाना करंट अफेयर्स के महत्वपूर्ण प्रश्न व अन्य परीक्षोपयोगी स्टडी मटेरियल प्रोवाइड किया जाता हैं।

Topics Covered in this article

General Knowledge Questions in Hindi for UPSC, SSC CGL, SSC CHSL, SSC MTS, Railway Recruitment Board Exam, Bank Exam and State PCS Exams like HPSC,BPSC, UPPSC, MPPSC, RPSC and other competitive exams. All Questions are important and simple to remember.






विज़िटर्स के लिए अंतिम शब्द : अगर आपको यह पोस्ट पसंद आयी हैं तो इसे अपने सभी शेयर जरूर करे। रोजाना इस वेबसाइट पर विजिट करे और अपनी तैयारी को और भी बेहतर बनाये।

इस प्रश्नोत्तरी को बनाते समय सभी प्रश्न और उनके उत्तरो को ध्यान से लिखा गया हैं। लेकिन फिर भी अगर आपको किसी प्रकार की त्रुटि मिलती हैं तो हमे कमेंट बॉक्स में जरूर लिखे।

2 thoughts on “Science Quiz in Hindi : सबसे बड़ी आँखें किस स्तनधारी प्राणी की होती है? Science Important Questions”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *