UPSC IAS Prelims Practice Test
UPSC CSE IAS Practice Questions in Hindi

UPSC CSE IAS Practice Questions in Hindi Part 05

नमस्कार दोस्तो! यहाँ UPSC CSE IAS से संबंधित प्रश्नों की एक प्रश्नोत्तरी दी गई हैं। सभी प्रश्न आने वाली परीक्षाओ के लिए अति महत्वपूर्ण हैं। प्रत्येक प्रश्न को ध्यान से पढ़ने के बाद ही उत्तर दे।

टेस्ट देने के बाद अपना स्कोर जरूर चेक करे। इस से आपके आत्मविश्वास में वृद्धि होगी। आप टेस्ट को दोबारा भी दे सकते हैं जिस से की आपको प्रश्न अच्छे से याद हो जाएंगे।

Today’s Topic: UPSC CSE IAS Quiz for UPSC/SSC in Hindi

प्रश्नोत्तरी के लिए महत्वपूर्ण निर्देश

  • सभी प्रश्न अनिवार्य हैं।
  • इस टेस्ट में कुल 10 प्रश्न दिए गए हैं।
  • प्रत्येक प्रश्न 3 अंक का हैं।
  • किसी भी प्रकार की नेगेटिव मार्किंग नहीं हैं।

Quiz On UPSC CSE IAS Questions in Hindi

238
Created on By
mukesh kumar

General Studies Quiz in Hindi Part 05

1 / 10

निम्नलिखित में से क्या सही नही हैं?

2 / 10

'दादरा और नगर हवेली' तथा 'दमन और दियु' संघ क्षेत्र की स्थापना कब की गई?

3 / 10

निम्नलिखित सूचियों से पृथक विषयो पर कानून बनाने का अधिकार किसे प्रदान किया गया है ?

4 / 10

निम्नलिखित में से कौनसे अधिकार शोषण के विरुद्ध अधिकारो में सम्मिलित हैं?

1  मानव दुर्व्यापार एवं बलत श्रम निषेध

2. बालको को खानों और फैक्ट्रीयों में रोजगार निषेध

3. अल्पसंख्यको के हितों का संरक्षण

4. अस्पृश्यता का निषेध

 

5 / 10

निम्नलिखित में से कौन राज्यपाल द्वारा नियुक्त नही किया जाता हैं?

6 / 10

निम्नलिखित में से कौनसी संसदीय समिति भारत के वित्त नियंत्रक एवम महालेखाकार से संबंधित हैं?

7 / 10

मानवाधिकारों की सार्वभौमिक घोषणा में कौनसे मानवाधिकार सम्मिलित है ?

8 / 10

निम्नलिखित में से किस वाद में उच्चतम न्यायालय ने संविधान के आधारभूत संरचना के सिद्धांत का प्रतिपादन किया?

9 / 10

सरकारिया आयोग का संबंध किस से था?

10 / 10

किस संविधान संशोधन द्वारा संविधान में को- ऑपरेटिव सोसाइटीज़ को सम्मिलित किया गया ?

Your score is

The average score is 45%

0%

दोस्तों जैसा की आप सब जानते हैं कि सभी प्रतियोगी परीक्षाओ में General Studies से सम्बंधित प्रश्न अवश्य पूछे जाते हैं। आपको रोजाना General Studies से सम्बंधित प्रश्नो को रिवाइज करते रहना चाहिए। हम रोजाना आपके लिए नई पोस्ट लाते रहते हैं। आप डेली इस वेबसाइट पर विजिट करके अपनी तैयारी को और भी बेहतर बना सकते हैं।

Some Other Categories for You

Daily Current AffairsClick here
UPSC IAS Practice PapersClick here
Indian Polity QuizClick here
Indian Geography QuizClick here
Indian Economy QuizClick here
Indian History QuizClick here
General ScienceClick here
World GK QuizClick here

हमारी वेबसाइट पर आपको सभी प्रतियोगी परीक्षाओ के लिए स्टडी मटेरियल समय समय पर उपलब्ध करवाया जायेगा। आप हमारा ग्रुप भी ज्वाइन कर सकते हो । ग्रुप में प्रतिदिन नई नई क्विज डाली जाती हैं जिस से आप बिना अपना समय बर्बाद किये टेस्ट दे सकते है।